मुंबई। रुपये में आज लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई। रुपया आज अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दो पैसे की मामूली तेजी के साथ 63.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
किसी बाजार उत्प्रेरक के अभाव में रुपये में कुछ घबराहटपूर्ण घट बढ़ देखी गई। दिन के कारोबार में इसमें 63.74 से 63.95 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में घट बढ़ हुई।
डॉलर का निवेश बढ़ने और शेयर बाजार में तेजी के बीच अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 63.85 रुपये प्रति डॉलर पर सकारात्मक रुख लिए खुला। बाद में यह 63.74 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया। बाद में कारोबार के दौरान 63.95 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में यह दो पैसे की मामूली तेजी के साथ 63.86 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 178 अंकों की तेजी के साथ 35,260.29 अंक पर बंद हुआ। अन्तर मुद्रा कारोबार में यूरो और पौंड के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले रुपये में सुधार आया।