मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के अनुरूप अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को भारतीय रुपया आठ पैसे के मामूली सुधार के साथ 70.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 70.58 पर मजबूत खुला और कारोबार के दौरान 70.44 तक मजबूत हो गया था। कारोबार के अंत में रुपया कल के बंद के मुकाबले आठ पैसे चढ़कर 70.82 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती लौटी और यह कारोबार के दौरान 23 पैसे की बढ़त के साथ 70.67 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। सकारात्मक वैश्विक रुख और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी को रुपए में मजबूती का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे टूटकर 70.90 रुपए पर बंद हुआ था। फॉरेक्स डीलर्स का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में वृद्धि करने की अपनी रफ्तार धीमी रखने की खबरें आने के बाद अमेरिकी डॉलर कुछ मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ, जिसकी वजह से रुपए में यह मजबूती आज लौटी है।
अंतरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.58 के स्तर पर खुला और इसने दिन के कारोबार के दौरान 70.44 तक का उच्चतम स्तर छुआ। गुरुवार को रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 70.90 पर बंद हुआ था।
ब्रेंट क्रूड शुक्रवार को 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लि. ने रुपए/डॉलर के संदर्भ दर 70.5663 और रुपए/यूरो के लिए 80.2245 तय की है। इसी प्रकार रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए संदर्भ दर 90.1212 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 62.53 है।