Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्टूबर के लिए GST के तहत अबतक 83,346 करोड़ रुपए की उगाही, रिटर्न फाइलिंग 4 महीने के निचले स्तर पर

अक्टूबर के लिए GST के तहत अबतक 83,346 करोड़ रुपए की उगाही, रिटर्न फाइलिंग 4 महीने के निचले स्तर पर

वित्त मंत्रालय के मुताबिक अबतक देशभर में कुल 95.9 लाख कारोबारी GST के तहत पंजीकृत हो चुके हैं जिनमें से 15.1 लाख कंपोजिशन स्कीम के तहत पंजीकृत हुए डीलर हैं

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 27, 2017 20:43 IST
अक्टूबर के लिए GST के तहत अबतक 83,346 करोड़ रुपए की उगाही, रिटर्न फाइलिंग 4 महीने के निचले स्तर पर- India TV Paisa
अक्टूबर के लिए GST के तहत अबतक 83,346 करोड़ रुपए की उगाही, रिटर्न फाइलिंग 4 महीने के निचले स्तर पर

नई दिल्ली। अक्टूबर महीने के लिए 27 नवंबर तक देशभर से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के तहत कुल 83,346 करोड़ रुपए के टैक्स की उगाही हो चुकी है, केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक अबतक देशभर में कुल 95.9 लाख कारोबारी GST के तहत पंजीकृत हो चुके हैं जिनमें से 15.1 लाख कंपोजिशन स्कीम के तहत पंजीकृत हुए डीलर हैं जिन्हें हर तिमाही में रिटर्न दाखिल करना होता है।

50.1 लाख कारोबारियों ने भरा रिटर्न

वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी क मुताबिक अक्टूबर महीने के लिए 26 नवंबर तक कुल 50.1 लाख करोबारियों ने GSTR-3B भरा है जो GST के लागू हुए 4 महीने में सबसे कम रिटर्न है, जुलाई के लिए GSTR-3B रिटर्न 58.7 लाख, अगस्त के लिए 58.9 लाख और सितंबर के लिए 57.3 लाख कारोबारियों ने भरा था।

राज्यों की हिस्सेदारी

वित्त मंत्रालय के मुताबिक राज्यों ने राज्य जीएसटी (SGST) के तहत अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में अबतक कुल 87,238 करोड़ रुपए की उगाही की है, इसके अलावा राज्यों को इन अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के दौरान IGST सेटलमेंट के तहत 31,821 करोड़ रुपए भी ट्रांस्फर किए गए हैं। राज्यों को नवंबर के 13,821 करोड़ रुपए भी ट्रांस्फर होने हैं। इसके अलावा राज्यों को उनके घाटे की भरपायी के लिए जुलाई और अगस्त के 10,806 करोड़ रुपए और सितंबर तथा अक्टूबर के 13,695 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं।

केंद्र की हिस्सेदारी

वित्त मंत्रालय के मुताबिक केंद्र जीएसटी (CGST) के तहत अबतक अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में 58,556 करोड़ रुपए की कमाई हुई है, इसके अलावा IGST खाते से भी CGST खाते में अक्टूबर तक 16,223 करोड़ रुपए ट्रांस्फर किए गए हैं। नवंबर के 10,145 करोड़ रुपए अभी ट्रांस्फर होने बाकी हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement