कटक। सुप्रीम कोर्ट द्वारा Black Money (कालेधन) पर नियुक्त विशेष जांच दल (SIT) के डिप्टी चेयरमैन जस्टिस अर्जित पसायत ने आज कहा कि अब तक 70,000 करोड़ रुपए के कालेधन का पता चला है। उन्होंने बताया कि कालेधन पर छठवीं रिपोर्ट अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी।
उन्होंने कहा कि 70,000 करोड़ रुपए के कालेधन, जिसमें भारतीयों द्वारा विदेशों में छुपा कर रखे गए धन की जानकारी लीक होने के बाद शुरू की गई जांच में पता चले 16,000 करोड़ रुपए भी शामिल हैं, का पता सरकार की विभिन्न स्कीमों के जरिये लगाया गया है।
आर्थिक व वित्तीय मामलों को देखने वाले विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में जस्टिस पसायत ने बताया कि विशेष जांच दल अपनी छठवीं अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में अप्रैल के पहले हफ्ते में सौंपेगी।
- उन्होंने कहा कि विशेष जांच दल ने कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दो सालों में अपनी अंतरिम रिपोर्ट के जरिये कई सुझाव दिए हैं।
- उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बहुत सी सिफारिशें मान ली गई हैं, जबकि कुछ सिफारिशों पर सरकार विचार कर रही है।
- सरकार ने सिट की सिफारिश पर ही 3 लाख रुपए से अधिक नकद लेनदेन को अवैध और कानून के तहत दंडनीय बनाया है।