नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जिन्हें 1998 के काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की एक कोर्ट ने पांच साल कैद की सजा सुनाई है, की जमानत के फैसले पर पूरे देश और दुनिया की नजर है। सलमान इस समय जोधपुर की जेल में बंद हैं और जमानत पर फैसला 3 बजे आने वाला है। बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि सलमान खान पर इंडस्ट्री में 400 से 600 करोड़ रुपए लगे हुए हैं और उनकी जमानत पर फैसला तीन बड़ी फिल्मों को प्रभावित करेगा।
53 साल के सलमान रेस-3 की शूटिंग के बीच में थे लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका काम पूरा हो चुका है या नहीं, इस फिल्म को रेमो डीसूजा निर्देशित कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा कि रेस3 के लिए जो भी काम शेष बचा है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा क्योंकि इस फिल्म को जून में रिलीज किया जाना है।
किक2, दबंग3 और भारत अभी शुरू होनी हैं इसलिए इनमें ज्यादा वित्तीय नुकसान होने की संभावना नहीं है। यह इंडस्ट्री और कारोबार के लिए एक बड़ा नुकसान है क्योंकि सलमान एक बड़े स्टार हैं जो किसी भी फिल्म की बड़ी सफलता की गारंटी भी हैं। नहाटा ने बताया कि रेस3 के लिए सलमान को 125 से 150 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अन्य फिल्मों के लिए, पैसा नहीं बल्कि समय ज्यादा बर्बाद होगा। वह कोई भी नई फिल्म शुरू नहीं कर पाएंगे इसलिए ये सारी फिल्म अटक जाएंगी। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेड़े ने भी कहा कि सलमान बहुत अधिक लाभ की गारंटी हैं ऐसे में यह इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। सलमान के खाते में एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड है।
वानखेड़े ने कहा कि उनकी सभी फिल्में कम से कम 200 करोड़ रुपए का कारोबार करती हैं। तीन फिल्मों के बारे में पहले ही घोषणा की जा चुकी है। रेस3 ईद पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म है। इसलिए सलमान की वजह से बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए का दांव लगा हुआ है। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि फिल्मों के अलावा सलान के विज्ञापन सौदे और टीवी कार्यक्रम पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।
ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा का कहना है कि इस समय सलमान पर 400 करोड़ रुपए लगा हुआ है, जिसमें 150 करोड़ रुपए रेस3 की फीस और भारत, दंबग3 आदि फिल्मों के साइनिंग एमाउंट और राइट्स शामिल हैं। इसके अलावा टीवी शो दस का दम और टीवी विज्ञापन की भी फीस इसमें सम्मिलित है। मेहरा ने कहा कि रेस3 लगभग पूरी हो चुकी है, केवल डबिंग का काम बचा है इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी भी फैसले से इस फिल्म पर कोई बुरा असर पड़ेगा, हालांकि अन्य फिल्में अभी केवल घोषित हुई हैं इन पर काम शुरू नहीं हुआ है।