Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंकों ने जनता में अब तक बांटे 30,000 करोड़ रुपए, नए नोटों के लिए ATM को किया जा रहा तैयार

बैंकों ने जनता में अब तक बांटे 30,000 करोड़ रुपए, नए नोटों के लिए ATM को किया जा रहा तैयार

500 और 1000 रुपए के नोटों पर पाबंदी लगाने के बाद से अब तक बैंक 30,000 करोड़ रुपए जनता को बांट चुके हैं। सभी ATM को नए नोटों के लिए तैयार किया जा रहा है।

Manish Mishra
Updated on: November 14, 2016 15:15 IST
नोट पर पाबंदी : बैंकों ने जनता में अब तक बांटे 30,000 करोड़ रुपए, नए नोटों के लिए ATM को किया जा रहा तैयार- India TV Paisa
नोट पर पाबंदी : बैंकों ने जनता में अब तक बांटे 30,000 करोड़ रुपए, नए नोटों के लिए ATM को किया जा रहा तैयार

नई दिल्‍ली। जब से केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटों पर पाबंदी लगाई है तब से अब तक बैंक 30,000 करोड़ रुपए जनता को बांट चुके हैं। भारतीय बैंक असोसिएशन (IBA) ने बयान जारी कर कहा, ‘बीते तीन दिनों में 2000 के नए नोटों और 100 रुपये के नोटों के तौर पर बैंकों ने लोगों को यह राशि दी है। देश भर के ATM को 500 और 2000 रुपये के नए नोटों के मुताबिक तैयार किया जा रहा है।’

यह भी पढ़ें : खास जगहों पर 24 नवंबर तक चलेंगे 500 और 1000 के पुराने नोट, अब ATM से भी निकाल सकेंगे 2,500

बैंकों ने बांटें 100 और 2000 के नोट

  • बैंकों ने आम नागरिकों को 100 या फिर 2000 के नोट की करेंसी डिस्ट्रिब्‍यूट की है।
  • बैंकों ने यह राशि नोट बैन होने के बाद अगले तीन दिनों में बांटी है।
  • Black Money की समस्या से निपटने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को अमान्य ठहराने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर भाषण देते हुए Emotional हुए PM : बोले देखी है गरीबी, समझ सकता हूं लोगों की परेशानी

चार दिन में जमा हुए 3 लाख करोड़ के पुराने नोट

  • वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 10 से 13 नवंबर के बीच चार दिन में बैंकों में 500 और 1,000 नोटों के जरिए कुल 3 लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।
  • इस दौरान बैंकों और एटीएम से 50,000 करोड़ रुपए निकाले गए हैं।
  • मंत्रालय के मुताबिक, 3-4 दिन में बैंकिंग तंत्र ने 21 करोड़ ट्रांजेक्शन का जिम्मा संभाला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement