Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने स्टार्ट अप के लिए 10,000 करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी

सरकार ने स्टार्ट अप के लिए 10,000 करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दी

सरकार ने स्टार्टअप के लिए 10,000 करोड़ रुपए के फंड को मंजूरी दे दी। इस कोष का इस्तेमाल स्टार्ट अप की मदद के लिए किया जाएगा।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 22, 2016 19:32 IST
Make in India: स्‍टार्टअप्‍स के सामने धन की  नहीं होगी कमी, सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए के फंड को दी मंजूरी
Make in India: स्‍टार्टअप्‍स के सामने धन की नहीं होगी कमी, सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए के फंड को दी मंजूरी

नई दिल्ली। सरकार ने स्टार्टअप्‍स  के लिए 10,000 करोड़ रुपए के फंड्स ऑफ फंड को मंजूरी दे दी है। इस फंड का इस्तेमाल स्टार्टअप की मदद के लिए किया जाएगा। इसका मकसद 18 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फंड के पूर्ण इस्तेमाल के जरिए करीब 18 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इस 10,000 करोड़ रुपए के फंड से 60,000 करोड़ रुपए का इक्विटी निवेश तथा इससे दोगुना ऋण निवेश हासिल किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बयान में कहा गया है, मंत्रिमंडल ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) में स्टार्टअप के लिए फंड्स ऑफ फंड की स्थापना को मंजूरी दे दी है। यह विभिन्न वैकल्पिक निवेश कोषों (एआईएफ) में योगदान करेगा, जो सेबी के पास पंजीकृत हैं। बाद में एआईएफ स्टार्टअप्‍स का वित्तपोषण करेंगे।

यह सरकार द्वारा जनवरी में घोषित स्टार्टअप इंडिया कार्रवाई योजना के अनुरूप है। यह कोष 14 और 15वें वित्त आयोग के चक्र के ऊपर बनाया जाएगा, जो योजना की प्रगति तथा कोष की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। 2015-16 में एफएफएस के फंड के लिए पहले ही 500 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जबकि 600 करोड़ रुपए 2016-17 में उपलब्ध कराए जाएंगे। बयान में कहा गया है कि औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा सकल बजटीय समर्थन के जरिये अनुदान सहायता का भी प्रावधान किया है। डीआईपीपी स्टार्टअप इंडिया कार्रवाई योजना के तहत प्रदर्शन की निगरानी और समीक्षा करेगा। इसमें आगे कहा गया है कि रोजाना के परिचालन के प्रबंधन के लिए सिडबी की विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रदर्शन की निगरानी और क्रियान्वयन को कार्रवाई योजना से संबद्ध किया जाएगा, जिससे क्रियान्वयन समय के हिसाब से हो सके। यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि स्टार्टअप्स को घरेलू जोखिम वाली पूंजी की उपलब्धता न होने तथा परंपरागत बैंक वित्त पाने में अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में सफल स्टार्टअप्स का वित्तपोषण विदेशी उद्यम कोषों द्वारा किया गया है। इस तरह का वित्तपोषण पाने के लिए कई स्टार्टअप देश के बाहर स्थित हैं।

यह भी पढ़ें- 2016 Turns Deadly: स्टार्टअप्स के लिए घातक साबित हो रहा है 2016, 5 महीने में 18 से ज्यादा कंपनियां हुईं बंद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement