Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Chennai flood: एनफील्ड को 11,200 मोटरसायकिल के उत्पादन का नुकसान, फोर्ड ने शुरू किया आंशिकरूप से काम

Chennai flood: एनफील्ड को 11,200 मोटरसायकिल के उत्पादन का नुकसान, फोर्ड ने शुरू किया आंशिकरूप से काम

तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में भारी बारिश और बाढ़ का सबसे ज्‍यादा विपरीत असर ऑटोमोबाइल और इससे संबंधित इंडस्‍ट्री पर पड़ा है।

Abhishek Shrivastava
Published : December 08, 2015 17:32 IST
Chennai flood: एनफील्ड को 11,200 मोटरसायकिल के उत्पादन का नुकसान, फोर्ड ने शुरू किया आंशिकरूप से काम- India TV Paisa
Chennai flood: एनफील्ड को 11,200 मोटरसायकिल के उत्पादन का नुकसान, फोर्ड ने शुरू किया आंशिकरूप से काम

नई दिल्‍ली। तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में भारी बारिश और बाढ़ का सबसे ज्‍यादा विपरीत असर ऑटोमोबाइल और इससे संबंधित इंडस्‍ट्री पर पड़ा है। आयशर मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि उसे भारी बारिश की वजह से अब तक 11,200 रॉयल एनफील्‍ड मोटरसाइकल के उत्‍पादन का नुकसान हुआ है। वहीं अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड ने अपनी इंजन असेंबली इकाई में काम शुरू करने की घोषणा की है, हालांकि वाहन इकाई में अभी उत्‍पादन शुरू नहीं किया गया है। इनके अलावा टोयोटा, हुंडई, बीएमडब्‍ल्‍यू, अशोक लैलेंड, टीवीएस जैसी कंपनियों का भी उत्‍पादन ठप है।

आयशर मोटर्स लिमिटेड ने नियामकीय जानकारी में बताया कि चेन्नई में भारी बारिश और बाढ़ के कारण तिरवोट्टियुर और ओरागादाम के दोनों संयंत्र एक दिसंबर 2015 से बंद हैं। आयशर मोटर्स ने कहा कि कंपनी का उत्पादन सात दिसंबर 2015 से शुरू हो गया है। कंपनी ने कहा कि पहली नजर में उपकरण या संपत्ति को कोई नुकसान नजर नहीं आता और हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। कंपनी को दोनों संयंत्र बंद होने के कारण एक से छह दिसंबर 2015 के बीच 7,200 मोटरसायकिलों के उत्‍पादन का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण नवंबर में कंपनी को 4,000 मोटरसायकिल उत्पादन नुकसान हुआ था।

अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसने चेन्नई के समीप मराईमलाई नागर इंजन एसेंबली इकाई में कामकाज फिर से शुरू कर दिया है।  हालांकि कंपनी ने कहा कि वाहन एसेंबली गतिविधियां अभी बंद रहेंगी। जबतक टीम कारखाने तथा आपूर्तिकर्ताओं पर बारिश के प्रभाव का आकलन नहीं कर लेती, काम शुरू नहीं किया जाएगा।  पनी ने एक बयान में कहा कि हमारा ध्यान मुख्य रूप से कर्मचारियों की सुरक्षा पर है और हम सुरक्षित तरीके से काम शुरू करने के लिए स्थिति का सावधानीपूर्वक आकलन करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement