नई दिल्ली। मोटरसाइकिल बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की उत्पाद विकास, दो शोध एवं विकास केंद्र तथा भारत एवं ब्रिटेन में विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार के लिए चालू वित्त वर्ष में 600 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है। कंपनी बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड तथा कॉन्टीनेंटल जीटी समेत कई लोकप्रिय मॉडल बनाती और बेचती है।
आयशर मोटर्स लि. के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने एक बयान में कहा, हम उत्पाद विकास, ब्रिटेन के लीसेस्टरशायर तथा चेन्नई में दो तकनीकी केंद्रों की स्थापना, विनिर्माण क्षमता में विस्तार तथा विभिन्न देशों में बाजार विकास गतिविधियों के लिए 600 करोड़ रुपए निवेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि ब्रिटिश प्रौद्योगिकी केंद्र 2016-17 की दूसरी छमाही में परिचालन में आएगा, जबकि चेन्नई केंद्र 2017-18 में परिचालन में आएगा। विनिर्माण क्षमता के बारे में लाल ने कहा, हमारी वित्त वर्ष 2016-17 में 675,000 मोटरसाइकिल के विनिर्माण की योजना है।
यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड के लिए अप्रैल रहा शानदार, बिक्री में 42 फीसदी का जबर्दस्त इजाफा
आयशर मोटर्स का तिमाही शुद्ध लाभ 71 फीसदी बढ़ा
बेहतर बिक्री के चलते मार्च तिमाही में आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 71.29 फीसदी बढ़कर 334.5 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले साल इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 195.28 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 46.15 फीसदी बढ़कर 3,702.01 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में 2,532.97 करोड़ रुपए रही थी।
यह भी पढ़ें- टॉर्क मोटरसाइकिल साल के अंत तक पेश करेगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक