चेन्नई: आयशर मोटर्स समूह की दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री में अप्रैल में 42 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई और उसने रिकॉर्ड 48,197 वाहन बेचे। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल उसने अप्रैल माह में 33,918 वाहन बेचे थे। अप्रैल 2016 में घरेलू बिक्री 42 फीसदी बढ़ी और कंपनी ने 47,037 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी माह में घरेलू स्तर पर कंपनी ने 33,118 वाहन बेचे थे।
यह भी पढ़ें- जानिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन से जुड़ी दस बड़ी खासियत
यह भी पढ़ें- New Launch: उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की हिमालयन बाइक
नई लॉन्चिंग का मिला फायदा
कंपनी को पुराने मॉडल के साथ ही नए मॉडल का भी फायदा मिल रहा है। पिछले महीने कंपनी ने ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल हिमालयन लॉन्च की है। इसकी कीमत 1.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है। हिमालयन एक एडवेंचर टूर बाइक है, जो खासतौर पर ऑफरोडिंग के लिए बनाई गई है। हिमालयन को उबड़-खाबड़ रास्तों और हर तरह की ऑफरोडिंग के लिए बनाया गया है। इसका फ्रेम हॉफ डुप्लेक्स स्पलीट क्रेडल फ्रेम है। इसमें रोबोट द्वारा बारीकी से वेल्डिंग की गई है, ताकि मजबूती बनी रहे। इसे ऐसे डिजायन किया गया है कि कैसे भी रास्ते में राइडर की पोजिशन मोटरसाइकिल के सेंटर में रहती है। इससे मोटरसाइकिल पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है।
क्या हैं हिलामलयन की और खासियतें
इस मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 एमएम का है, जो किसी भी भारतीय बाइक में सबसे ज्यादा है। यह किसी भी तरह की ऑफ रोडिंग और हर तरह के रास्ते के लिए मोटरसाइकिल को परफेक्ट बनाता है। इसका एग्जॉस्ट पाइप 600 एमएम की ऊंचाई पर फिक्स किया है, जिससे पानी भरे रास्तों को भी पार करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।