Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 800 करोड़ रुपए के 'घोटाले' का आरोपी रोटोमैक पेन मालिक विदेश नहीं भागा, रविवार को कानपुर में देखा गया

800 करोड़ रुपए के 'घोटाले' का आरोपी रोटोमैक पेन मालिक विदेश नहीं भागा, रविवार को कानपुर में देखा गया

रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादी समारोह के दौरान विक्रम कोठारी को देखा गया है जिसके बाद यह पुष्टि हो गई है कि कोठारी देश में ही है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : February 19, 2018 8:34 IST
Vikram Kothari
Rotomac Pens owner Vikram Kothari seen at the wedding in Kanpur

नई दिल्ली। हीरा व्यवसायी नीरव मोदी के घोटाले के बाद सामने आए एक और कथित 800 करोड़ रुपए घोटाले का आरोपी विदेश नहीं भागा बल्कि देश में ही है। आरोप है कि रोटोमैक पेन बनाने वाली कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने भी बैंकों से कर्ज लेकर उसे वापस नहीं किया है। रविवार तक इस तरह की आशंका जताई जा रही थी कि विक्रम कोठारी विदेश भाग चुका है लेकिन रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादी समारोह के दौरान विक्रम कोठारी को देखा गया है जिसके बाद यह पुष्टि हो गई है कि कोठारी देश में ही है।  

कोठारी रोटोमैक पेन कंपनी के प्रवर्तक हैं। सूत्रों के मुताबिक कोठारी पर इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई सार्वजनिक बैंकों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। कानपुर के कारोबारी कोठारी ने पांच सार्वजनिक बैंकों से 800 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लिया था। सूत्रों के अनुसार कोठारी को ऋण देने में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों के पालन में ढिलाई की।

स्थानीय मीडिया की रपटों के अनुसार कंपनी के प्रवर्तक ने उनके विदेश भाग जाने की आशंकाओं को आधारहीन करार दिया है। कोठारी ने कहा, ‘‘मैं कानपुर का वासी हूं और मैं शहर में ही रहूंगा। हालांकि कारोबारी काम की वजह से मुझे विदेश यात्राएं भी करनी होती हैं।’’ कोठारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 485 करोड़ रुपये और इलाहाबाद बैंक से 352 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। उन्होंने ऋण लेने के साल बाद कथित तौर पर ना तो मूलधन चुकाया और ना ही उस पर बना ब्याज। पिछले साल ऋण देने वाले बैंकों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को जानबूझकर ऋणचूक करने वाला (विलफुल डिफॉल्टर) घोषित किया था।

इस सूची से नाम हटवाने के लिए कंपनी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की शरण ली थी। जहां मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.बी.भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे सूची से बाहर करने का आदेश दिया था। न्यायालय ने कहा था कि ऋण चूक की तारीख के बाद कंपनी ने बैंक को 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की पेशकश की थी, बैंक को गलत तरीके से सूची में डाला गया है। बाद में रिजर्व बैंक द्वारा तय प्रक्रिया के अनुसार एक प्राधिकृत समिति ने 27 फरवरी 2017 को पारित आदेश में कंपनी को जानबूझ कर ऋण नहीं चुकाने वाला घोषित कर दिया। यह जानकारी ऐसे समय सामने आयी है जब महज एक सप्ताह पहले पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी खुलासा हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement