नई दिल्ली। रेलवे को परामर्श देने वाली कंपनी राइट्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 जून को खुलकर 22 जून को बंद होगा। इसके माध्यम से सरकार का लक्ष्य 460 करोड़ रुपए जुटाने का है। चालू वित्त वर्ष में आईपीओ लाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की यह पहली कंपनी है। इसके लिए कीमत दायरा 180 से 185 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
एक अधिकारी के अनुसार रेल मंत्रालय के एक और लोक उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) का 500 करोड़ रुपए का आईपीओ भी जल्द आ सकता है। रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (आईआरएफसी) और इरकॅान ने भी आईपीओ के लिए बजार विनियामक सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के पास दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। इरकॉन का आईपीओ 500 करोड़ रुपए और आईआरएफ का 1,000 करोड़ रुपए का हो सकता है।
राइट्स में सरकार अपनी 12 प्रतिशत हिस्सेदारी (2.52 करोड़ शेयर) बेचेगी। इसमें कर्मचारियों के लिए 12 लाख शेयर आरक्षित किए गए हैं। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 80 हजार करोड़ रुपए की प्राप्ति का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में विनिवेश से सरकार को 1.03 लाख करोड़ रुपए मिले थे।