नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी राइट्स ने शुक्रवार को बताया कि उसे रेल मंत्रालय से 4,027 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन बनाने का ठेका मिला है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने रेल मंत्रालय से रेलवे लाइन लिए अबतक का सबसे बड़ा ठेका मिला है।कंपनी ने कहा, ‘‘इस ठेके में तीन नयी लाइन की परियोजनाएं शामिल हैं। जो कित्तूर से होते हुए बेलगाम-धारवाड़, शिमोगा-शिकारीपुरा-राणेबेन्नूर और चित्रदुर्ग से तुमकुर-देवांगरी को जोड़ेगी। इस परियोजना की कुल लागत 4,027 करोड़ रुपये है।’’
राइट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) वी जी सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘हमें अब तक का सबसे बड़ा ठेका मिला है। यह ठेका हमारी परियोजना वितरण क्षमताओं और बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने में विशेषज्ञता का प्रमाण है।’’
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पीएम मोदी ने कहा कोविड के बाद के अवसरों का उठाएं लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उद्योग जगत और निर्यातकों से निर्यात के नए गंतव्यों की पहचान का आह्वान करते हुए कहा कि वे कोविड-19 के बाद के परिदृश्य में पैदा हुए अवसरों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि गंतव्यों और निर्यात वस्तुओं का दायरा बढ़ाकर हम 400 अरब डॉलर के महत्वाकांक्षी निर्यात लक्ष्य को पा सकते हैं। देश के चालू वित्त वर्ष के लिए वस्तुओं के 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य पर शुक्रवार को भारतीय दूतावास तथा निर्यात संवर्द्धन परिषदों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विनिर्माण में कई गुना वृद्धि, लॉजिस्टिक्स की लागत में कमी और घरेलू उत्पादों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार सहितचार ऐसे कारक हैं, जिनके जरिये देश का निर्यात बढ़ाया जा सकता है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर