Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ब्रिटेन का सार्वजनिक कर्ज पहली बार 2,000 अरब पाउंड के पार, ऋषि सुनक ने दी कठोर निर्णय लेने की चेतावनी

ब्रिटेन का सार्वजनिक कर्ज पहली बार 2,000 अरब पाउंड के पार, ऋषि सुनक ने दी कठोर निर्णय लेने की चेतावनी

कर्ज में वृद्धि से यह भी पहली बार हुआ है कि ब्रिटेन का कुल कर्ज उसके कुल आर्थिक उत्पादन मूल्य से अधिक हो गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 21, 2020 21:50 IST
Rishi Sunak warns of difficult decisions as UK debt hits 2 trillion pounds- India TV Paisa
Photo:REAUTERS

Rishi Sunak warns of difficult decisions as UK debt hits 2 trillion pounds

लंदन। ब्रिटेन का सरकारी कर्ज पहली बार दो हजार अरब पाउंड (करीब 2,600 अरब डॉलर) के पार चला गया है। यह कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए भारी मात्रा में उधारी लेने के कारण हुआ है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने जुलाई में 26.7 अरब पाउंड का कर्ज लिया, जो 1993 में रिकॉर्ड रखे जाने की शुरुआत के बाद से किसी भी महीने की चौथी सबसे बड़ी उधार राशि थी। इसने कर्ज को बढ़ाकर 2,004 अरब पाउंड पर पहुंचा दिया।

कर्ज में वृद्धि से यह भी पहली बार हुआ है कि ब्रिटेन का कुल कर्ज उसके कुल आर्थिक उत्पादन मूल्य से अधिक हो गया है। अब ब्रिटेन का कर्ज उसके वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 100.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह 1961 के बाद पहली बार है, जब ब्रिटेन का कर्ज जीडीपी के 100 प्रतिशत से अधिक हुआ है।

सार्वजनिक वित्तीय स्थिति में यह गिरावट बड़े पैमाने पर उन समर्थन योजनाओं के कारण हुई है, जो सरकार ने पिछले कुछ महीनों में महामारी के आर्थिक झटके से निपटने के लिए शुरू की है। महामारी के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पहले ही लगभग 20 प्रतिशत गिर चुकी है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस संकट ने सार्वजनिक वित्त को दिक्कतों में डाल दिया है। हमने अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने का प्रयास किया है और लाखों नौकरियों, व्यवसायों व आजीविका का समर्थन करने के उपाय किए हैं। उस समर्थन के बिना चीजें बहुत खराब हो जातीं।

सांख्यिकी एजेंसी ने कहा कि खुदरा बिक्री में मासिक 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अब यह महामारी से पहले के स्तर से 3 प्रतिशत ऊपर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement