कोरोना वायरस ने सिर्फ इंसानों को नहीं बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। कभी दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था रही ब्रिटेन की हालत बेहद खराब है। ताजा आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी ने बड़ी चोट पहुंचाई है। इस वायरस के चलते 2020 में 300 से अधिक वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा, पिछले साल ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 9.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
- पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
- पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि 2020 में आयी आर्थिक गिरावट वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान 2009 की गिरावट की तुलना में दोगुने से अधिक है। महामारी के चलते ब्रिटेन में दुकान और रेस्तरां बंद हो गये. इसके अलावा महामारी ने यात्रा उद्योग और विनिर्माण को तबाह कर दिया।
- पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें
- पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
1709 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट
यह गिरावट 1709 के बाद की सबसे बड़ी है, जब ग्रेट फ्रॉस्ट के रूप में प्रसिद्ध सर्दियां पड़ी थीं. तब ब्रिटेन मुख्यत: कृषि आधारित अर्थव्यवस्था था. ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा, ‘‘ आंकड़े बताते हैं कि महामारी के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगा है, जिसे दुनिया भर के देशों ने महसूस किया है, हालांकि सर्दियों के दौरान अर्थव्यवस्था के लचीलेपन के कुछ सकारात्मक संकेत हैं, लेकिन हम जानते हैं कि वर्तमान लॉकडाउन का कई लोगों और व्यवसायों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है।’’