Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राइज इंडिया ने पढ़ोपढ़ाओ में खरीदी 60 फीसद हिस्सेदारी

राइज इंडिया ने पढ़ोपढ़ाओ में खरीदी 60 फीसद हिस्सेदारी

निवेश कंपनी राइज इंडिया ने घर पर ट्यूशन पढ़ाने की सुविधा प्रदान करने वाले पोर्टल पढ़ोपढ़ाओ डॉट काम में 1.5 करोड़ रुपए में 60 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है।

Abhishek Shrivastava
Published on: June 25, 2016 19:30 IST
राइज इंडिया ने पढ़ोपढ़ाओ में खरीदी 60% हिस्सेदारी, होम ट्यूशन को संगठित बनाने की है योजना- India TV Paisa
राइज इंडिया ने पढ़ोपढ़ाओ में खरीदी 60% हिस्सेदारी, होम ट्यूशन को संगठित बनाने की है योजना

नई दिल्ली। निवेश कंपनी राइज इंडिया ने घर पर ट्यूशन पढ़ाने की सुविधा प्रदान करने वाले पोर्टल पढ़ोपढ़ाओ डॉट काम में 1.5 करोड़ रुपए में 60 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है।

राइज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अजय छंगानी ने एक बयान में कहा, पढ़ोपढ़ाओ भारत में घर पर ट्यूशन मुहैया कराने का बहु-प्रतीक्षित प्रयास है। फिलहाल यह असंगठित क्षेत्र है हालांकि इस घरेलू ट्यूशन उद्योग में बड़ी संभावना है। हमारी कोशिश है कि अगले कुछ दिनों में यह उद्योग संगठित होगा।


यान में कहा गया कि राइज इंडिया ने भविष्य में पांच करोड़ अतिरिक्त निवेश करने की योजना बनाई है। स्टार्टअप कंपनी पढ़ोपढ़ाओ डॉट कॉम की शुरआत 2014 में हुई थी जिससे दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 48,000 ट्यूटर पंजीकृत हैं और ये 60,000 छात्रों को पढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें- Educated Illiterates: 1.5 लाख छात्रों के बीच सर्वे से हुआ खुलासा, 80% से ज्यादा इंजीनियर काम करने के काबिल नहीं

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement