Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी आईएफसी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण, 1105 करोड़ रुपए में होगा सौदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज करेगी आईएफसी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण, 1105 करोड़ रुपए में होगा सौदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इंडियन फिल्म कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड (आईएफसी) की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,105 करोड़ रुपए में करने की घोषणा की है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: February 16, 2018 21:17 IST
mukesh ambani- India TV Paisa
mukesh ambani

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इंडियन फिल्म कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड (आईएफसी) की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 1,105 करोड़ रुपए में करने की घोषणा की है। यह कंपनी मुंबई में 12 एकड़ के प्लॉट पर 1,105 करोड़ रुपए की लागत से ड्राइव-इन थियेटर, होटल, खुदरा मॉल और क्लब का निर्माण कर रही है। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (आरआईआईएचएल) इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी का गठन 1942 में हुआ था। 

कंपनी के बयान में कहा गया है कि आरआईआईएचएल मौजूदा शेयरधारकों से 1,105 करोड़ रुपए में आईएफसी की 65 प्रतिशत चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी। इसमें से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 340 करोड़ रुपए में जैंडर समूह की मॉरीशस इकाई और 45 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवर्तक समूह की इकाइयों से 765 करोड़ रुपए में किया जाएगा। आईएफसी की शेष 35 प्रतिशत हिस्सेदारी मेकर समूह के पास कायम रहेगी। यह अधिग्रहण सौदा 31 मई, 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement