नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,01,847.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,51,067.2 करोड़ रुपये बढ़कर 15,68,015.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर चमक में रहे।
इस तरह की खबरें आई हैं कि रिलायंस ने अपनी खुदरा इकाई की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी अमेजन.कॉम को 20 अरब डॉलर में बेचने की पेशकश की है। हालांकि, कंपनी ने इन खबरों को अटकलबाजी करार दिया है। इससे पहले बुधवार को कंपनी ने घोषणा की कि अमेरिकी की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी। सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं एचडीएफसी बैंक,एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन सामूहिक रूप से 54,801.02 करोड़ रुपये घट गया। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 31,501.27 करोड़ रुपये बढ़कर 8,90,703.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इन्फोसिस की बाजार हैसियत 11,138.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,683.22 करोड़ रुपये रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,141.21 करोड़ रुपये बढ़कर 5,07,327.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,727.92 करोड़ रुपये घटकर 5,93,512.25 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 17,157.73 करोड़ रुपये घटकर 2,68,222.48 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 9,608.05 करोड़ रुपये घटकर 2,63,207.24 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 3,383.8 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,26,283.99 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,823.57 करोड़ रुपये घटकर 2,55,249.73 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 99.95 करोड़ रुपये घटकर 3,17,221.68 करोड़ रुपये रह गया। बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों के सेंसेक्स में 497.37 अंक या 1.29 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। शीर्ष दस कंपनियों में रिलयांस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा।