नई दिल्ली। कच्चे तेल में तेज गिरावट और कोरोना वायरस के असर की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक साल के नए निचले स्तर पर पहुंच गया। आज के कारोबार में बीएसई पर स्टॉक करीब 8 फीसदी गिरकर 1062 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान ही स्टॉक ने 1049.5 का निचला स्तर छुआ, जो कि स्टॉक का साल का नया निचला स्तर भी है।
आज आई गिरावट की वजह से एक दिन में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप यानि बाजार मूल्य 58 हजार करोड़ रुपये घट गया है। गिरावट के साथ कंपनी का बाजार मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक साल 2020 में अब तक 28 फीसदी टूट चुका है। गिरावट की वजह से ही मुकेश अंबानी की दौलत में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आ गई है। स्टॉक कीमत घटने की वजह से ही मुकेश अंबानी के हाथों से एशिया के सबसे रईस शख्स का खिताब फिसलकर जैक मा के पास आ गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में गिरावट की सबसे बड़ी वजह कोरोनावायरस है। माना जा रहा है कि वायरस के असर से लगे प्रतिबंधों की वजह से कच्चे तेल और पेट्रोल डीजल की मांग में कमी आएगी। जिसका असर पेट्रोलियम सेक्टर की कंपनियों की आय पर देखने को मिल सकता है।