Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस दिवाली RIL पर बरसी मां लक्ष्‍मी की कृपा, मार्केट वैल्‍यू में हुआ 12,111 करोड़ रुपए का इजाफा

इस दिवाली RIL पर बरसी मां लक्ष्‍मी की कृपा, मार्केट वैल्‍यू में हुआ 12,111 करोड़ रुपए का इजाफा

पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 11, 2018 11:58 IST
mukesh ambani- India TV Paisa
Photo:MUKESH AMBANI

mukesh ambani with family

नई दिल्‍ली। पिछले हफ्ते देश की 10 सबसे मूल्‍यवान भारतीय कंपनियों में से 5 कंपनियों ने संयुक्‍तरूप से अपनी मार्केट वैल्‍यू में 26,157.12 करोड़ रुपए का इजाफा किया है। इस हफ्ते रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (आरआईएल) की मार्केट वैल्‍यू में सबसे ज्‍यादा वृद्धि हुई है। उल्‍लेखनीय है कि पिछले हफ्ते बुधवार को दीपावली का त्‍योहार था।   

मार्केट कैप में वृद्धि करने वाली अन्‍य कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्‍तान यूनीलिवर लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी शामिल हैं। वहीं आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्‍टेट बैंक के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के मार्केट कैप में इस हफ्ते कोई बदलाव नहीं आया।  

आरआईएल का मूल्‍यांकन 12,111.87 करोड़ रुपए बढ़कर 6,93,022.48 करोड़ रुपए हो गया। इसी प्रकार एचयूएल का मार्केट कैप 8,431.31 करोड़ रुपए बढ़कर 3,62,048.36 करोड़ रुपए और मारुति का 3,888.27 करोड़ रुपए बढ़कर 2,19,476.27 करोड़ रुपए हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्‍यांकन 978.28 करोड़ रुपए बढ़कर 2,29,008.87 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का मूल्‍याकंन 747.39 करोड़ रुपए बढ़कर 5,29,869.96 करोड़ रुपए हो गया।

दूसरी ओर आईटीसी का मार्केट कैप इस दौरान 6,244.29 करोड़ रुपए घटकर 3,39,456.93 करोड़ रुपए और एसबीआई का मार्केट कैप 2,186.52 करोड़ रुपए घटकर 2,52,565.83 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी का मूल्‍यांकन 927.42 करोड़ रुपए घटकर 3,12,042.60 करोड़ रुपए और इंफोसिस का मूल्‍याकंन 262.1 करोड़ रुपए घटकर 2,88,947.62 करोड़ रुपए रह गया। आईटी दिग्‍गज टीसीएस का मूल्‍याकंन 7,16,630.43 करोड़ रुपए पर अपरिवर्तित रहा।

टॉप-10 कंपनियों की लिस्‍ट में टीसीएस नंबर वन पोजिशन पर रही, इसके बाद क्रमश: आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति का स्‍थान है। पिछले हफ्ते शेयर बाजार दिवाली के कारण दो दिन बंद रहे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement