Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RIL टेलीकॉम कंपनी जियो में लगाएगी और 15,000 करोड़ रुपए, राइट इश्‍यू का लेगी सहारा

RIL टेलीकॉम कंपनी जियो में लगाएगी और 15,000 करोड़ रुपए, राइट इश्‍यू का लेगी सहारा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी दूरसंचार इकाई जियो में राइट्स इश्यू के जरिए 15,000 करोड़ रुपए का और निवेश करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 19, 2016 22:17 IST
RIL टेलीकॉम कंपनी जियो में लगाएगी और 15,000 करोड़ रुपए, राइट इश्‍यू का लेगी सहारा
RIL टेलीकॉम कंपनी जियो में लगाएगी और 15,000 करोड़ रुपए, राइट इश्‍यू का लेगी सहारा

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी दूरसंचार इकाई जियो में राइट्स इश्यू के जरिए 15,000 करोड़ रुपए का और निवेश करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।  इसके अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 जुलाई को हुई, जिसमें 15,000 करोड़ रुपए मूल्य के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी गई है। यह प्रक्रिया अगले तीन महीने में पूरी की जाएगी।

इस साल जनवरी में भी 15,000 करोड़ रुपए मूल्‍य के राइट इश्‍यू जारी किए गए थे। इस कदम के बाद रिलायंस जियो की इक्विटी 45,000 करोड़ रुपए से बढ़कर 60,000 करोड़ रुपए हो जाएगी, जो इसे भारत की सबसे ज्‍यादा पूंजी वाली टेलीकॉम कंपनी बनाएगी।

अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने कहा है कि वह अपनी इस टेलीकॉम कंपनी में 1,30,000 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है, जिसमें स्‍पेक्‍ट्रम पर हुआ निवेश भी शामिल है। कंपनी ने कहा है कि कुल निवेश 1,50,000 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। अगले कुछ हफ्तो में कंपनी अपने हाईस्‍पीड 4जी नेटवर्क की कमर्शियल लॉन्‍चिंग की तैयारी में जुटी है।

अपने बीटा टेस्‍ट में जियो के पास 15 लाख ग्राहक हैं, जिन्‍हें हाई स्‍पीड डेटा बहुत ही कम कीमत पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है। कंपनी अपने लाइफ स्‍मार्टफोन के साथ 4जी सिम दे रही है, जिसमें तीन महीने तक अनलिमिटेड डेटा और 4500 मिनट कॉल मिनट मिल रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement