नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि उसे मार्च तिमाही में अब तक का दूसरा सबसे अधिक तिमाही मुनाफा हुआ है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17.3 प्रतिशत बढ़कर 9,435 करोड़ रुपए रहा, जो अनुमानों से ज्यादा है। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली आरआईएल ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,046 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल बिक्री 29.34 प्रतिशत बढ़कर सालाना आधार पर 1.2 लाख करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 92,889 करोड़ रुपए थी। इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2013 तिमाही में 1,18,038 करोड़ रुपए की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था।
एक बयान में कंपनी ने कहा है कि राजस्व में वृद्धि का प्रमुख कारण रिटेल बिजनेस में 134 प्रतिशत की वृद्धि और डिजिटल सर्विसेस बिजनेस के लिए वायरले सब्सक्राइब्स के जुड़ने में निरंतर वृद्धि बने रहना है।
रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी चौथी तिमाही में 134 रुपए का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (अरपू) हासिल किया है। तिमाही आधार पर रिलायंस जियो के मुनाफा 1.2 प्रतिशत बढ़कर 510 करोड़ रुपए रहा। इसी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो ने 504 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। जियो का राजस्व भी इस दौरान 3.6 प्रतिशत बढ़कर 8404 करोड़ रुपए हो गया। 31 मार्च तक जियो के ब्रॉडबैंक ग्राहकों की संख्या 18.66 करोड़ हो गई, जो 31 दिसंबर को 16.01 करोड़ थी।