Saturday, September 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से RIL का मुनाफा 38% बढ़ा, हुआ 7,290 करोड़ रुपए का फायदा

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से RIL का मुनाफा 38% बढ़ा, हुआ 7,290 करोड़ रुपए का फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) का मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 7,290 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: January 20, 2016 11:05 IST
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से RIL का मुनाफा 38% बढ़ा, हुआ 7,290 करोड़ रुपए का फायदा- India TV Paisa
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से RIL का मुनाफा 38% बढ़ा, हुआ 7,290 करोड़ रुपए का फायदा

नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्‍त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-दिसंबर) का शुद्ध लाभ 38 फीसदी बढ़कर 7,290 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि उसका रिफाइनिंग मार्जिन पिछले सात साल के उच्‍च स्‍तर पर है, इसकी वजह से उसका कुल मुनाफा बढ़ा है।  मंगलवार को अपनी तिमाही परिणामों की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 38.7 फीसदी बढ़कर 7,290 करोड़ रुपए या 24.8 रुपए प्रति शेयर रहा है। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,256 करोड़ रुपए या 17.8 रुपए प्रति शेयर था।

इस तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 11.5 डॉलर की प्राप्ति हुई। एक साल पहले समान अवधि में उसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 4 डॉलर प्रति बैरल रहा था।  तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय हालांकि 27 फीसदी घटकर 68,261 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 93,528 करोड़ रुपए थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि विश्वस्तरीय रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन परिसंपत्तियों का हमारा पोर्टफोलियो हमें अच्छी कमाई दे रहा है। रिफाइनिंग कारोबार ने एक और रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। अंबानी ने कहा कि पॉलिमर मार्जिन बेहतर रहने से कंपनी के पेट्रोरसायन कारोबार ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ तिमाही प्रदर्शन किया है। रिफाइनिंग कारोबार से कंपनी का कर पूर्व मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग दोगुना होकर 6,491 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं पेट्रोेरसायन कारोबार के लिए यह 28 फीसदी बढ़कर 2,639 करोड़ रुपए रहा है।

कंपनी ने कहा कि उसकी दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो अत्याधुनिक अखिल भारतीय डिजिटल सेवा कारोबार शुरू करने जा रही है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि इसे व्यावसायिक रूप से कब पेश किया जाएगा। अंबानी ने कहा कि सबसे बड़ी पेशकश के तहत जियो सेवाओं की पेशकश समूह के एक लाख से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार को की गई है, जो विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाओं व एप्लिकेशंस का लाभ उठा रहे हैं।

रिलायंस पावर का शुद्ध लाभ भी 38 फीसदी बढ़ा  

अनिल अंबानी के नेतृत्‍व वाले रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 38 फीसदी उछलकर 351.81 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के बिजली उत्पादन में तीन गुना वृद्धि के चलते मुनाफा बढ़ा है। रिलायंस पावर ने कहा कि कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में 351.81 करोड़ रुपए रहा। एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 254.44 करोड़ रुपए था। कंपनी के मौजूदा संयंत्रों से कुल बिजली उत्पादन आलोच्य तिमाही में 1054.8 करोड़ इकाई रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 316.7 करोड़ इकाई थी। रिलायंस पावर की कुल एकीकृत आय दिसंबर, 2015 को समाप्त तिमाही में 2,665.68 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,826.57 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement