Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही 16 प्रतिशत बढ़ा

Reliance इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही 16 प्रतिशत बढ़ा

Reliance इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़ गया। ऊंचे रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन मार्जिन की वजह से कंपनी के लाभ में इजाफा हुआ है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 22, 2016 19:58 IST
Reliance इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही 16 प्रतिशत बढ़ा, रिफायनिंग और पेट्रोकैमिकल कारोबार में तेजी- India TV Paisa
Reliance इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही 16 प्रतिशत बढ़ा, रिफायनिंग और पेट्रोकैमिकल कारोबार में तेजी
नई दिल्ली।   मुकेश अंबानी के नेतृत्‍व वाली Reliance इंडस्ट्रीज का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 7,398 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऊंचे रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन मार्जिन की वजह से कंपनी के शुद्ध लाभ में बड़ा इजाफा हुआ है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 6,381 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
Reliance ने तिमाही के दौरान प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर 10.8 डालर की कमाई की। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही मंे कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन 10.1 डालर रहा था। कंपनी का रिफाइनिंग मार्जिन सिंगापुर के बेंचमार्कसे 3.1 डालर प्रति बैरल अधिक रहा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका एकीकृत मूल्यह्रास, ब्याज और कर पूर्व मुनाफा (PBIT) 16.9 प्रतिशत बढ़कर 13,994 करोड़ रुपए रहा। तिमाही के दौरान कंपनी का खुदरा बिक्री कारोबार 21 प्रतिशत बढ़कर 5,781 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वहीं दूसरी ओर Reliance इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का कर पूर्व लाभ 17.5 प्रतिशत बढ़कर 235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 200 करोड़ रुपए का कर पूर्व मुनाफा कमाया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल मुनाफे वाले विस्तार की राह पर है और साल के दौरान उसने राजस्व में 23 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2015-16 में रिलायंस रिटेल का कर पूर्व लाभ 13.64 प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 784 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कारोबार 22.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 21,612 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 17,640 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी रिलायंस फ्रेश, रिलायंस सुपर और रिलायंस हाइपर जैसे फार्मेट का परिचालन करती है। देश के 532 शहरों में कंपनी के 3,245 स्टोर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement