Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RIL सालाना बैठक : मुकेश अंबानी ने कही ये 5 बड़ी बातें, आपको ये सब सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त

RIL सालाना बैठक : मुकेश अंबानी ने कही ये 5 बड़ी बातें, आपको ये सब सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की आज 42वीं सालाना आम बैठक (AGM/एनुअल जनरल मीटिंग) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की। आगामी 5 सितंबर को जियो गीगाफाइबर होगा लॉन्च किया जाएगा। 

Written by: India TV Business Desk
Published : August 12, 2019 12:43 IST
reliance cmd mukesh ambani

reliance cmd mukesh ambani

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की आज 42वीं सालाना आम बैठक (AGM/एनुअल जनरल मीटिंग) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की। मुकेश अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए भारत की 5 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। आरआईएल के चेयरमैन और सीएमडी मुकेश अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 5 सितंबर को जियो गीगाफाइबर होगा लॉन्च किया जाएगा। डिजिटल क्रांति को लेकर मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। रिलायंस एजीएम की सालाना बैठक में जियो फाइबर, सेट टॉप बॉक्स, क्लाउड सर्विस को लॉन्च किया गया। ईशा और आकाश अंबानी ने जियो सेट टॉप बॉक्स लॉन्च किया 

गीगा-फाइबर को लेकर बड़े ऐलान

पूरे देश में Jio IoT प्लेटफॉर्म 1 जनवरी 2020 से लागू होगा। 1 साल में गीगा-फाइबर घर-घर तक पहुंचेगा। गीगा-फाइबर देश के 2 करोड़ घरों तक पहुंचेगा। सभी केबल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप का लक्ष्य। गीगा-फाइबर 50 लाख घरों तक पहुंच चुका है।

जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा : अंबानी

जियो फाइबर पर 100 एमबीपीएस (मेगा बिट प्रति सेकेंड) से 1,000 एमबीपीएस तक इंटरनेट गति उपलब्ध होगी। इसका मूल्य 700 रुपये से 10,000 रुपये मासिक तक होगा : अंबानी

ब्रिटेन की प्रमुख तेल एवं गैस कंपनी बीपी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ईंधन खुदरा नेटवर्क कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 7,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। 

सऊदी अरेमको खरीदेगी रिलायंस के ऑयल टू केमिकल बिजनेस में 20 प्रतिशत हिस्‍सेदारी, 75 अरब डॉलर का करेगी निवेश। अंबानी ने कहा कि सऊदी अरामको हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस की रिफाइनरियों को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी।

ये सब सुविधाएं मिलेंगी फ्री

स्‍टार्टअप को फ्री में मिलेगी जियो क्‍लाउड सर्विस। 1 जनवरी 2020 से शुरू होगी सर्विस।  कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित स्‍टार्टअप को वित्‍तीय मदद देगा जियो। जियो फाइबर वेलकम ऑफर, एचडी/4के टेलीविजन और 4के सेटटॉप बॉक्‍स फ्री में मिलेगा साल भर का प्‍लान लेने पर। 1500 रुपए प्रति माह पर स्‍माल और मीडियम उद्यमों को जियो कनेक्टिविटी सर्विस दी जाएगी। 
ब्रॉडबैंड के साथ फ्री मिलेगा लैंडलाइन फोन, एक जीबीपीएस तक की मिलेगी स्पीड, फ्री सेट टॉप बॉक्स मिलेगा। मिलेगा 4के वीडियो सपोर्ट साथ ही जीयो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड के लिए देश के सभी केबल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप होगी।

जानिए क्या है जियो गीगाफाइबर

यह एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा है जिसके जरिए इंटरनेट के अलावा आप कॉलिंग, टीवी, डीटीएच की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। जियो गीगा फाइबर के एक कनेक्शन पर एक साथ 40 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं। ट्रायल के दौरान ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा दिया जा रहा है। इसके लिए कंपनी 4500 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर ले रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement