Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केवल 62 अमीरों के पास है दुनिया के 50 फीसदी गरीबों के बराबर संपत्ति, अमीर-गरीब के बीच बढ़ा फासला

केवल 62 अमीरों के पास है दुनिया के 50 फीसदी गरीबों के बराबर संपत्ति, अमीर-गरीब के बीच बढ़ा फासला

एक सर्वेक्षण के अनुसार अमीर-गरीब के लिए फासला और बढ़ गया है। दुनिया के 62 सबसे अमीर लोगों के पास दुनियाभर के गरीबों की 50 फीसदी आबादी के बराबर संपत्ति है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 18, 2016 16:44 IST
केवल 62 अमीरों के पास है दुनिया के 50 फीसदी गरीबों के बराबर संपत्ति, अमीर-गरीब के बीच बढ़ा फासला
केवल 62 अमीरों के पास है दुनिया के 50 फीसदी गरीबों के बराबर संपत्ति, अमीर-गरीब के बीच बढ़ा फासला

दावोस। भारत और दुनिया के अन्य देशों में अमीर-गरीब के बीच आय असमानता का फासला कम होने के बजाये और बढ़ा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया के 62 सबसे अमीर लोगों के पास दुनियाभर के गरीबों की 50 फीसदी आबादी के बराबर धन संपदा है। खास बात यह है कि इन 62 अमीरों में महिलाओं की संख्या मात्र 9 है। 2010 से इन अमीरों की संपत्ति करीब 500 अरब डॉलर बढ़कर 1,760 अरब डॉलर हो गई है।

राइट्स समूह ऑक्सफैम के अध्ययन में यह तथ्य भी सामने आया है कि 2010 के बाद से दुनिया की सबसे गरीब आबादी में से 50 फीसदी की संपत्ति करीब 1,000 अरब डॉलर घटी है। यानी उनकी संपत्ति में 41 फीसदी की जोरदार गिरावट आई है।  समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक आबादी में करीब 40 करोड़ लोगों का इजाफा हुआ है। यह रिपोर्ट कल से शुरू हो रहे पांच दिन के विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना सम्मेलन से पहले जारी की गई है।

सर्वेक्षण के अनुसार 2010 में दुनिया की सबसे गरीब आबादी के 50 फीसदी के पास जितनी धन संपदा थी, उतनी ही संपत्ति दुनिया के 388 सबसे अधिक अमीर लोगों के पास थी। उसके बाद यह आंकड़ा लगातार घट रहा है। 2011 में यह घटकर 177 पर आ गया है, 2012 में 159, 2013 में 92 और 2014 में 80 पर आ गया। सर्वेक्षण में विभिन्न देशों में बढ़ती आय असमानता का भी जिक्र किया गया है। इसके अनुसार भारत की शीर्ष आईटी कंपनी के सीईओ का वेतन वहां के एक सामान्य कर्मचारी की तुलना में 416 गुना अधिक है। इसी तरह सबसे बड़े सिगरेट विनिर्माता का वेतन मध्यम स्तर के कर्मचारी से 439 गुना अधिक है।

इसमें यह भी बताया गया है कि भारत में 46 अरबपतियों ने यह धन संपदा उन क्षेत्रों के जरिये जुटाई है जो बाजार ताकत, प्रभाव और लाइसेंसिंग की तरजीही पहुंच पर निर्भर है। इसके साथ ही रिपोर्ट में भारत की इस बात के लिए सराहना की गई है कि यहां खुलासे को अधिक अनिवार्य किया गया है। रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि भारत में मरीजों के समूह, अन्य सामाजिक संगठनों तथा भारत सरकार ने बड़ी वैश्विक फार्मा कंपनियों के प्रभाव को चुनौती दी है और नागरिकों को दवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी है। आक्सफैम ने इस बेहद असमानता की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत बताई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे सदी की आखिरी 25 वर्षों में गरीबी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों को खतरा पहुंच सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement