Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दाल और सब्जी के बाद थाली से गायब होगा चावल, कीमतों में उबाल की आशंका

दाल और सब्जी के बाद थाली से गायब होगा चावल, कीमतों में उबाल की आशंका

महंगाई से आम आदमी का पीछा छूटता नजर नहीं आ रहा है। पहले, टमाटर, फिर प्याज, उसके बाद दाल और अब चावल की कीमतें आसमान छू सकती हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : November 16, 2015 13:31 IST
दाल और सब्जी के बाद थाली से गायब होगा चावल, कीमतों में उबाल की आशंका
दाल और सब्जी के बाद थाली से गायब होगा चावल, कीमतों में उबाल की आशंका

नई दिल्ली। महंगाई से आम आदमी का पीछा छूटता नजर नहीं आ रहा है। पहले, टमाटर, फिर प्याज, उसके बाद दाल और अब चावल की कीमतें आसमान छू सकती हैं। उद्योग मंडल एसोचैम के अनुसार भंडारण में कमी और खरीफ सीजन के दौरान उत्पादन में संभावित कमी के कारण चावल की कीमतों में तेजी आ सकती है। गौरतलब है कि इस साल देश में सामान्य के मुकाबले कम बारिश हुई है।

हालांकि, यह रिपोर्ट बाजार में मौजूदा दाम से उलट है। बाजार में गैर-बासमती चावल की थोक कीमत पिछले साल के मुकाबले 25 से 30 रुपए प्रति किलो नीचे चल रही है। चावल व्यापारियों के मुताबिक गैर-बासमती की तरह प्रीमियम बासमती चावल की कीमत पिछले सीजन की तुलना में 30 फीसदी घटकर 44-45 रुपए प्रति किलो के आसपास है। पिछले साल यह 62 से 65 रुपए किलोग्राम थी।

एसोचैम की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर उचित उपाय नहीं किए गए तो दालों, प्याज और सरसों तेल के बाद चावल के दाम उपभोक्ताओं को परेशान कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आगामी महीनों में चावल कीमतों में उबाल आ सकती है। सरकारी अनुमान के अनुसार 2015-16 के फसल वर्ष में खरीफ चावल का उत्पादन 9.06 करोड़ टन रहेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और और कर्नाटक में बारिश कम रहने से यह उत्पादन लक्ष्य को पाना संभव नहीं है। अधिक से अधिक उत्पादन 8.9 करोड़ टन रह सकता है। 2015-16 में कुल चावल उत्पादन 10.3 करोड़ टन रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement