नई दिल्ली। रिलेट मार्केट में प्याज की महंगाई एक बार फिर से सुर्खियों में है, देश की कई रिटेल मंडियों में प्याज का भाव 40 रुपए या इससे ऊपर चल रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में तो रविवार को इसका दाम 43 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया जो रविवार को देशभर में किसी भी रिटेल मंडी में सबसे अधिक रिटेल भाव रहा। अक्टूबर के दौरान दिल्ली में प्याज के रिटेल भाव में 38 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हो चुका है।
केंद्रीय उपभोक्ता विभाग के प्राइस मॉनिटरिंग सेल के मुताबिक अक्टूबर शुरू होने से पहले यानि 30 सितंबर को दिल्ली में प्याज का रिटेल भाव 31 रुपए प्रति किलो था और रविवार को भाव 43 रुपए रहा। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की दूसरी मंडियों में भी प्याज की कीमतों में तेजी बनी हुई है। रविवार को हरियाणा की करनाल मंडी में प्याज का भाव 40 रुपए, आगरा मंडी में भी 40 रुपए, गोरखपुर मंडी में भी 40 रुपए और छत्तीसगढ़ की बिलासपुर मंडी में भी 40 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया।
प्याज की कीमतों में आई बढ़ोतरी के लिए इसके बढ़ने हुए निर्यात को वजह माना जा रहा है। मौजूदा वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 4 महीने यानि अप्रैल से जुलाई के दौरान देश से कुल 12,29,510 टन प्याज का निर्यात हो चुका है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में इस दौरान 7,88,257 टन का निर्यात हुआ था। इस साल ज्यादा निर्यात की वजह से भाव में बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि देश में इस साल प्याज की रिकॉर्डतोड़ पैदवार है जिस वजह से मंडियों में आगे चलकर सप्लाई पर्याप्त रहने की उम्मीद है। इन हालात में लंबी अवधि में प्याज के भाव में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका नहीं है।