![Retail inflation jumps to 7.35 pc in Dec, crosses RBI's comfort level](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Retail inflation jumps to 7.35 pc in Dec, crosses RBI's comfort level
नई दिल्ली। खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर, 2019 में बढ़कर 7.35 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे पहले नवंबर में यह 5.54 प्रतिशत के स्तर पर थी। दिसंबर, 2019 मे खुदरा मुद्रास्फीति ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय ऊपरी सीमा को पार कर लिया है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थों की उच्च कीमत की वजह से मुद्रास्फीति में तेजी आई है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2018 में 2.11 प्रतिशत थी। नवंबर, 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 5.54 प्रतिशत रही थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर, 2019 में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 14.12 प्रतिशत रही, जो दिसंबर, 2018 में (-) 2.65 प्रतिशत थी। नवंबर, 2019 में खाद्य मुद्रास्फीति की दर 10.01 प्रतिशत थी।
केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत की घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत के दायरे में रखने को कहा है। लेकिन खुदरा मुद्रास्फीति इस दायरे को पार कर काफी ऊंची चल रही है।