Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सितंबर में रिटेल महंगाई घटकर 13 महीने के निचले स्‍तर पर, RBI को और ब्‍याज दरें घटाने का मिलेगा मौका

सितंबर में रिटेल महंगाई घटकर 13 महीने के निचले स्‍तर पर, RBI को और ब्‍याज दरें घटाने का मिलेगा मौका

रिटेल महंगाई दर सितंबर में घटी है। खाद्य पदार्थों की कीमतें कम होने की वजह से मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 4.31 प्रतिशत रही जो अगस्त में 5.05 प्रतिशत थी।

Abhishek Shrivastava
Updated : October 13, 2016 19:26 IST
सितंबर में रिटेल महंगाई घटकर 13 महीने के निचले स्‍तर पर, RBI को और ब्‍याज दरें घटाने का मिलेगा मौका
सितंबर में रिटेल महंगाई घटकर 13 महीने के निचले स्‍तर पर, RBI को और ब्‍याज दरें घटाने का मिलेगा मौका

नई दिल्‍ली। दूसरे महीने लगातार देश की रिटेल महंगाई दर सितंबर में घटी है। खाद्य पदार्थों की कीमतें कम होने की वजह से रिटेल मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर 4.31 प्रतिशत रही जो अगस्त में 5.05 प्रतिशत थी।  जुलाई में मुद्रास्‍फीति 6.07 फीसदी थी।

बादाम और अखरोट हए 18% तक महंगे, त्‍योहारों में डराएगी महंगाई

  • चालू वित्‍त वर्ष में पहली बार रिटेल महंगाई दर पांच फीसदी से नीचे गई है। रिजर्व बैंक ने 2016-17 के लिए 5 फीसदी का लक्ष्‍य तय किया है।
  • सब्जी, दाल-दलहानों और दूध तथा अंडों के सस्ता होने से खुदरा मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में घटी।
  • सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में चीनी और कन्‍फेक्‍शनरी की महंगाई दर सबसे 25.77 फीसदी रही।
  • दालों की कीमतें इस दौरान 14.33 फीसदी पर रही हैं।
  • कपड़े और जूतों की महंगाई दर सितंबर में 5.19 फीसदी रही है।
  • ईंधन की महंगाई दर 3.07 फीसदी रही है।
  • रिजर्व बैंक प्रमुख नीतिगत दर पर फैसला करते समय खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है।
  • सरकार द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सितंबर में सब्जियों के दाम एक साल पहले की तुलना में 7.21 प्रतिशत घटे।
  • दाल-दलहनों, अंडा और दूध एवं उसके उत्पाद खुदरा भाव भी सितंबर में नरम हुए।
  • मांस तथा मछली की मुद्रास्फीति भी सितंबर में 5.83 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने के मुकाबले मामूली रूप से कम है।
  • हालांकि फलों की कीमतों में पिछले महीने तेजी आई।
  • कुल मिलाकर उपभोक्ता खाद्य कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति पिछले महीने 3.88 प्रतिशत पर आ गई, जो अगस्त में 5.91 प्रतिशत थी।
  • सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार शहरी क्षेत्रों में खुदरा मुद्रास्फीति आलोच्य महीने में 3.64 प्रतिशत रही, जो इससे पूर्व महीने में 4.22 प्रतिशत थी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई दर सितंबर महीने में 4.96 प्रतिशत थी, जो अगस्त में 5.87 प्रतिशत थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement