नई दिल्ली। 1 जुलाई से सरकार देश में GST लागू करने जा रही है। इससे पहले 2-व्हीलर्स, 4 व्हीलर्स कंपनियों के साथ-साथ रिटेल कंपनियों ने भी स्टॉक निकालने के लिए दाम में भारी कटौती का ऐलान किया है। रिटेल कंपनियों ने इसी वजह से इस साल ऐंड ऑफ सीजन सेल एक महीना पहले ही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने 1,000 रुपए से अधिक के मैन मेड अपैरल पर 12 फीसदगी का टैक्स लगाने का फैसला किया है, जबकि फिलहाल 7 फीसदी का टैक्स लगता है। यह भी पढ़े: Paytm पर शुरू हुई Pre GST सेल, इन प्रोडक्ट पर मिल रहा है डिस्काउंट के साथ 20000 रु. का कैशबैक
ये ब्रैंड दे रहे हैं बंपर डिस्काउंट
देश की बड़ी रिटेल कंपनियों में से एक ऐलन सॉली ने प्री-जीएसटी ऐंड ऑफ सीजन सेल में अपने मेंबर्स के लिए बाइ वन, गेट वन फ्री स्कीम शुरू की है। लीवाइस दो सामान खरीदने पर दो आइटम्स फ्री दे रही है, जबकि फ्लाइंग मशीन 50 पर्सेंट की छूट और पेपे जीन्स ‘बाय थ्री, गेट थ्री’ ऑफर चला रहा है। ब्रैंड प्यूमा अपने स्टोर्स पर 40 फीसदी के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 10 फीसदी की एक्स्ट्रा छूट दे रहा है। यह भी पढ़े: Snapdeal की मानसून सेल शुरू, स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 80 फीसदी तक का डिस्काउंट
क्यों लगी है सेल
रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट राजागोपालन कुमार ने बताया, टैक्स का असर डिस्काउंट से अधिक नहीं होगा। हालांकि, बचे हुए स्टॉक के बारे में तस्वीर साफ नहीं है। इसलिए कुछ ब्रैंड्स और रिटेलर्स घबराए हुए हैं और दूसरे भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। यह भी पढ़े: महंगे पेट्रोल-डीजल से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, बढ़ जाएगा आपकी कार का माइलेज
पेपे जीन्स के एमडी कवींद्र मिश्रा ने एक अखबार को बताया कि टैक्स में अंतर से ब्रैंड को बड़ा नुकसान होगा। इसलिए हम जीएसटी से पहले इनवेंटरी कम करने की कोशिश कर रहे हैं। हम पुराने स्टॉक को निकालने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं। उन्होंने बताया, आमतौर पर ऐंड ऑफ सीजन सेल 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलती थी, लेकिन इस साल हम 10 जून से 20 जुलाई तक इसे जारी रखेंगे।
अडीडस के प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया, जीएसटी की वजह से सेल सीजन पहले शुरू हो गया है। अब तक हमें इस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। लिवाइस, यूएस पोलो असोसिएशन और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रैंड्स के एक डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया कि ब्रैंड्स घबराए हुए हैं। वे पिछले हफ्ते से डिस्ट्रिब्यूटर्स से स्टॉक को जितना हो सके, कम करने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद बचे स्टॉक पर 5 फीसदी का लॉस उठाना पड़ सकता है। यह भी पढ़े: GST Effect : बजाज ने 4,500 रुपए तक घटाई मोटरसाइकिल की कीमतें, 1 जुलाई से पहले ही कंपनी ने दिया तोहफा
मॉल्स में बढ़ी रौनक
प्री-जीएसटी सेल से मॉल्स में फुटफॉल बढ़ रही है और स्टोर्स की बिक्री में भी इजाफा हो रहा है। प्रेस्टीज एस्टेट प्रॉजेक्ट में रिटेल और हॉस्पिटैलिटी बिजनस देखने वाले सुरेश एस ने बताया, रिटेल कंपनियों में अब पहले की तरह डिसिप्लिन नहीं रहा। कोई भी कंपनी कभी भी डिस्काउंट शुरू कर देती है। ऐसे में उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को भी वैसा कदम उठाना पड़ता है।’ प्रेस्टीज एस्टेट साउथ में फोरम मॉल, बेंगलुरु लग्जरी मॉल और यूबी सिटी को मैनेज करती है।