Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI कल जारी करेगा 200 रुपए का नया नोट, तस्‍वीर आई सामने इसमें ये खास होंगे 16 फीचर्स

RBI कल जारी करेगा 200 रुपए का नया नोट, तस्‍वीर आई सामने इसमें ये खास होंगे 16 फीचर्स

भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को 200 रुपए का नया नोट जारी करेगा। कल से ही यह नया नोट सर्कुलेशन में आ जाएगा और लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

Abhishek Shrivastava
Updated : August 25, 2017 8:51 IST
200 रुपए का नया नोट आज होगा जारी, नोट आने से पहले जाने इसके 16 फीचर्स
200 रुपए का नया नोट आज होगा जारी, नोट आने से पहले जाने इसके 16 फीचर्स

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को 200 रुपए का नया नोट जारी करेगा। आज से 200 रुपए का नया नोट लॉन्च होने वाला है और लोगों को 2000 रुपए के नोट को खुल्‍ले कराने की परेशानी से थोड़ी राहत मिलेगी। उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को ही वित्‍त मंत्रालय ने 200 रुपए के नए नोट को अधिसूचित किया था।

वित्‍त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक एक्‍ट, 194 की धारा 24 की उप धारा (1) के अधिकारों का इस्‍तेमाल करते हुए  और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स के सुझावों पर केंद्र सरकार 200 रुपए के नोट को अधिसूचित करती है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 50 रुपए के नए नोट की नई सीरीज की भी झलक दिखाई है।

केंद्रीय बैंक ने आज जारी बयान में कहा कि इस नए नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का रूपांकन होगा। इस नोट की पृष्ठभूमि चमकते पीले रंग की होगी। बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक 25 अगस्त, 2017 को महात्मा गांधी (नई)  श्रृंखला में 200 रुपए का नया नोट जारी करेगा। इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। यह नोट चुनिंदा रिजर्व बैंक कार्यालयों तथा कुछ बैंकों से जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े:  2000 रुपए के नोट को बंद करने की फिलहाल कोई चर्चा नहीं: वित्तमंत्री

जानकारों के मुताबिक कालेधन पर लगाम लगाने के लिए RBI अर्थव्यवस्था में छोटी करेंसी का सर्कुलेशन ज्यादा से ज्यादा करना चाहता है और इसी को देखते हुए 50 रुपए के बाद अब 200 रुपए का नोट लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। खबर के मुताबिक 200 रुपए के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जाएंगे।

ये हैं नए नोट के फीचर्स

सामने से देखने पर

  1. नोट को सामने देखने पर उसपर न्युमेरिक 200 लिखा होगा
  2. न्युमेरिक के अलावा देवनागरी में भी 200 लिखा होगा
  3. महात्मा गांधी का फोटो नोट के लगभग मध्य में स्थित होगा
  4. नोट पर बहुत छोटे अक्षरों में RBI, भारत, INDIA, और 200 लिखा होगा
  5. सुरक्षा धागे पर भारत और RBI लिखा होगा
  6. नोट को आढ़ा तिरछा करने पर सुरक्षा धागे का रंग हरा और नीला हो जाएगा
  7. नोट पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, प्रॉमिस क्लॉज, और रिजर्व बैंक का चिन्ह महात्मा गांधी की फोटो के दायीं तरफ होंगे
  8. अशोक स्तंभ बिल्कुल दाहिने हिस्से पर होगा
  9. दाहिनी तरफ ही महात्मा गांधी के फोटो का वाटर मार्क भी होगा
  10. नोट पर सीरियल नंबर बायें से दाहिनी तरफ बड़े होते हुए दिखाई देंगे

नोट के पिछले हिस्से में क्या?

  1. नोट पर प्रिंटिंग वर्ष बायें तरफ दिया होगा
  2. बायीं तरफ ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन भी होगा
  3. लोगो और स्लोगन के तुरंत बाद अलग-अलग भाषाओं में 200 रुपये लिखे होंगे
  4. इसके बाद सांची के स्तूप की प्रसिद्ध आकृति की तस्वीर होगी
  5. साथ में देवनागरी में 200 लिखा हुआ होगा
  6. नोट का आकार 60mm बाई 146mm है

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement