नई दिल्ली। WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप बन गया है। ब्रिटेन की एक आईटी कंपनी ने इस बात का दावा किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया के कुल 109 देशों में किया जाता है, जो पूरी दुनिया के कुल 55 फीसदी हिस्से के बराबर है।
WhatsApp के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत, ब्राजील, मैक्सिको, रूस और दक्षिण अमेरिका के देश, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ओसियानिया जैसे देशों में हैं। मौजूदा समय में दुनियाभर में इसके एक अरब से ज्यादा और भारत में 7 करोड़ एक्टिव यूजर्स है।
WhatsApp के बाद फेसबुक मैसेंजर एप दूसरा सबसे लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल दुनिया के कुल 49 देशों में किया जाता है जिनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका शामिल है। इसी क्रम में अलगा एप वाइबर है। इसका इस्तेमाल 10 से ज्यादा देशों में किया जाता है।
इसके बाद लाइन, वीचैट और टेलिग्राम मैसेजिंग एप का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें चीन, ईरान और जापान शामिल है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबैरी का बीबीएम मैसेंजर अब भी कम से कम एक देश में इस्तेमाल किया जा है और वह देश इंडोनेशिया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि “अप्रैल 2016 तक यह एप इंडोनेशिया के 87.5 एंड्रायड डिवाइसिस में इंस्टाल था जो किसी भी अन्य देश के मुकाबले ब्लैकबेरी मैसेंजर (बीबीएम) प्रयोग का सबसे ज्यादा है।” बीबीएम अमेरिका में सिर्फ 0.42 फीसदी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ही इंस्टॉल हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के लोग भी बीबीएम एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Tech Tips: Gmail, WhatsApp और Truecaller को बनाइए और भी ज्यादा स्मार्ट, कीजिए सेटिंग्स में छोटे से बदलाव
यह भी पढ़ें- Google ने पेश किए इंस्टेंट मैसेजिंग एप Allo और Duo, व्हाट्सएप