नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन गुरुवार को दो प्रचलित यूटिलिटी व्हीकल नए रंगरूप में दिखाई दिए। आज रेनॉल्ट ने अपनी सबसे प्रचलित एसयूवी डस्टर का नया वर्जन पेश किया। कंपनी ने इसका नया नाम डस्टर ईजी आर दिया है। पुरानी डस्टर के मुकाबले इसमें 32 नए फीचर्स एड किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अपने सेगमेंट की सुपरहिट इनोवा को भी टोयोटा ने स्टाइलिश अंदाज के साथ पेश किया। नई इनोवा इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है।
#AutoExpo2016: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में दिखाया दम, पेश हुई जीका, हेक्सा, नेक्सन और काइट
32 नए बदलाव के साथ आएगी डस्टर
रेनॉल्ट इंडिया के सीईओ सुमित साहनी के मुताबिक नई डस्टर ईजी आर पहले से और भी बेहतरीन होगी। कंपनी ने नईडस्टर में 32 नए टेक्निकल और मैनुअल फीचर्स जोड़े हैं। यह डस्टर का ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन यह जरूर बताया कि यह कार इस साल अप्रैल या मई में भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। डस्टर में कंपनी ने न्यू सीएमओ 10 इंजन का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद
Renault Duster @ Auto Expo
Renault Duster @ Auto Expo
Renault Duster @ Auto Expo
Renault Duster @ Auto Expo
Renault Duster @ Auto Expo
Renault Duster @ Auto Expo
स्टाइलिश अंदाज में सामने आई टोयोटा इनोवा
टोयोटा ने अपनी मशहूर मल्टी पर्पज (MPV) इनोवा को और भी स्टाइलिश अंदाज के साथ दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया। देश में इनोवा क्रिस्टा की बिक्री इस साल के आखिर तक शुरू होगी। क्रिस्टा को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। पिछले साल इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। नई इनोवा पहले से बड़ी है और इसमें पिछले मॉडल से ज्यादा स्पेस भी है। लुक की बात की जाए तो नई इनोवा में नया फ्रंट ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, नए फॉग लैंप्स और स्वेप्ट बैक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके टेल लैंप्स भी नए अवतार में हैं।
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo
Innova @ Auto Expo