Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST लागू करने से पहले दूरसंचार, तंबाकू और कपड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्र में कर ढांचे की विसंगतियां दूर हों: एसोचैम

GST लागू करने से पहले दूरसंचार, तंबाकू और कपड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्र में कर ढांचे की विसंगतियां दूर हों: एसोचैम

एसोचैम द्वारा GST काउंसिल को प्रस्तुत एक दस्तावेज में मांग की गई है कि इसेे लागू करने से पहले विभिन्न क्षेत्रों के कर ढांचे की विसंगतियां दूर की जानी चाहिए।

Manish Mishra
Updated on: November 02, 2016 19:52 IST
नई दिल्ली। उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) के बारे में निर्णय करने वाली अधिकार प्राप्त संस्था GST काउंसिल को प्रस्तुत एक दस्तावेज में मांग की गई है कि इस नई कर प्रणाली को लागू करने से पहले दूरसंचार, तंंबाकू और कपड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्र में कर ढांचे की विसंगतियां दूर की जानी चाहिए। सरकार पहली अप्रैल 2017 से GST लागू करने का प्रयास कर रही है और कर की दरों आदि के बारे में निर्णय GST परिषद करेगी और उसकी दो बैठकें हो चुकी हैं। अगली बैठक 3-4 नवंबर को होने वाली है।

यह भी पढ़ें : 

एसोचैम और कंसल्टेंसी कंपनी KPMG की रिपोर्ट की खास बातें

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि तंबाकू उत्पाद जैसी अहितकार वस्तुओंं पर कर की व्यवस्था भावनाओं से प्रेरित नहीं होनी चाहिए।
  • बल्कि इसे तर्कसंगत ढंग से तय किया जाना चाहिए ताकि तस्करी आदि को बढ़ावा न मिले।
    रिपोर्ट में कहा गया है कि तंबाकू उत्पादों को मानक दर से ऊपर की दर में रखने के बजाय पूरे तंबाकू उद्योग को मानक दर में रखा जाए।
  • और इसके छूट वाले उत्पादों को भी जीएसटी के दायरे में रखा जाए ताकि इनमें धड़ल्ले से चल रहे अवैध व्यापार को खत्म किया जा सके।
  • दूरसंचार क्षेत्र के बारे में रिपोर्ट का कहना है कि GST से इस क्षेत्र की रोजमर्रा के लिए कारोबारी पूंजी की लागत बढ सकती है।
  • क्योंकि कर की दरें बढने से इस क्षेत्र में आयातित उत्पादों सहित खरीदे गए माल का दाम बढे़गा।
  • GST के तहत सेवाओं की खरीद लागत 18 प्रतिशत से अधिक बढेगी जबकि अभी यह 15 प्रतिशत बढ़़ती है।
  • एसोचैम ने कहा है कि निष्क्रिय ढांचे और ईंधन पर अगर CENVAT की छूट नहीं मिली तो यह लागत चुनौती होगी।
  • दस्तावेज में कहा गया है कि तेल और गैस क्षेत्र के बाद तंबाकू उद्योग दूसरा बड़ा उद्योग है जहां से उत्पाद शुल्क के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है।
  • तंबाकू उद्योग से 2014-15 में कुल मिलाकर 29,000 करोड़ रुपए का कर राजस्व जुटाया गया।

यह भी पढ़ें : 

एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने जीएसटी को एक महत्वपूर्ण सुधार बताते हुए कहा

इसे ऐसी सावधानी से लागू किया जाना चाहिए ताकि वर्तमान कर ढांचे में कम से कम हेर-फेर हो।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement