Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के बाद देश में बढ़ा टैक्‍स कलेक्‍शन, आलोचना करने वाले हुए गलत साबित : अरुण जेटली

नोटबंदी के बाद देश में बढ़ा टैक्‍स कलेक्‍शन, आलोचना करने वाले हुए गलत साबित : अरुण जेटली

अरुण जेटली ने गुरुवार को नोटबंदी पर विपक्षी दलों की आलोचना का यह कहते हुए जवाब दिया कि नोटबंदी से अर्थव्‍यवस्‍था को कोई नुकसान नहीं हुआ उल्टा राजस्‍व बढ़ा।

Abhishek Shrivastava
Updated on: December 29, 2016 17:41 IST
नोटबंदी के बाद देश में बढ़ा टैक्‍स कलेक्‍शन, आलोचना करने वाले हुए गलत साबित : अरुण जेटली- India TV Paisa
नोटबंदी के बाद देश में बढ़ा टैक्‍स कलेक्‍शन, आलोचना करने वाले हुए गलत साबित : अरुण जेटली

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने  कहा है कि नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वित्त मंत्री ने आंकड़े पेश किए जिसके हिसाब से नोटबंदी के बाद राजस्व बढ़ा है। वित्त मंत्री ने ये भी कहा है कि कई क्षेत्रों में कारोबार भी बढ़ा है और खेती को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अरुण जेटली ने कहा,

नए नोट जारी करने का काम काफी आगे बढ़ चुका है, कहीं से अशांति की कोई खबर नहीं है। रिजर्व बैंक के पास बहुत अधिक मात्रा में नोट उपलब्ध हैं, मुद्रा का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है और 500 रुपए के और नए नोट जारी किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी के बाद से बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी है।

जेटली ने बताया कि 19 दिसंबर तक प्रत्यक्ष कर संग्रह में 14.4 प्रतिशत, अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 26.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी प्रकार केंद्रीय उत्पाद शुल्क की वसूली की वृद्धि 43.3 प्रतिशत तथा सीमा शुल्क वसूली की वृद्धि 6 प्रतिशत रही है।

नोटबंदी से किसानों को हुए फायदे की बात करते हुए वित्मंत्री ने कहा कि रबी की बुवाई पिछले साल से 6.3 प्रतिशत अधिक हुई है। जीवन बीमा क्षेत्र का कारोबार बढ़ा है, पेट्रोलियम उपभोग में वृद्धि हुई है। इसी तरह पर्यटन उद्योग और म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश में भी वृद्धि हुई है।

वित्तमंत्री ने कहा कि नए नोट जारी करने का सबसे अहम दौर पूरा हो गया है, अब स्थिति में काफी सुधार हो रहा है। आरबीआई के पास पर्याप्त करेंसी है। आने वाले कुछ सप्ताहों में स्थिति में और सुधार होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी पर आलोचक गलत साबित हुए नोटबंदी का एकाध तिमाही में आर्थिक वृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है, हालात इतने बुरे नहीं जितना कि कहा जा रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement