Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. R-Jio दे रहा है दूसरी कंपनियों से 88% सस्‍ता 4G डेटा

R-Jio दे रहा है दूसरी कंपनियों से 88% सस्‍ता 4G डेटा

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो दूसरी मोबाइल कंपनियों के मुकाबले 88 फीसदी सस्‍ता 4G इंटरनेट डेटा उपलब्‍ध करा रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 13, 2016 12:22 IST
R-Jio ने पेश की सबसे सस्‍ती 4G स्‍कीम, दूसरी कंपनियों के मुकाबले मिल रहा है 88% सस्‍ता डेटा- India TV Paisa
R-Jio ने पेश की सबसे सस्‍ती 4G स्‍कीम, दूसरी कंपनियों के मुकाबले मिल रहा है 88% सस्‍ता डेटा

नई दिल्‍ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो दूसरी मोबाइल कंपनियों के मुकाबले 88 फीसदी सस्‍ता 4G इंटरनेट डेटा उपलब्‍ध करा रही है। ऐसे में साफ है कि पूरी तरह से टेलिकॉम मार्केट में उतरने से पहले ही जियो ने बाजार में मौजूद दिग्‍गजों को प्राइसवॉर में कहीं पीछे छोड़ दिया है। कंपनी द्वारा 3 महीने के ट्रायल के लिए उपलब्‍ध कराए गए सिम कार्ड के पैकेट पर दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो प्रति 10 किलोबाइट डेटा के लिए 0.5 पैसा की दर से चार्ज कर रही है। वहीं एयरटेल और दूसरी कंपनियों की 4G इंटरनेट डेटा दर 4 पैसा प्रति 10 किलोबाइट है। हालांकि जियो की कॉलिंग और टेक्‍स्‍ट मैसेज दर लगभग दूसरी कंपनियों के बराबर ही है।

देखिए किस कंपनी का क्‍या है 4जी डेटा प्‍लान

4G data plans

Untitled-1 (2)IndiaTV Paisa

Capture2 (3)IndiaTV Paisa

Capture3 (4)IndiaTV Paisa

Capture4IndiaTV Paisa

रिलायंस के बाद एयरटेल ने भी शुरू की तैयारी

रिलायंस जियो की ओर से शुरू किए गए प्राइस वॉर से मुकाबला करने के लिए बाजार की दिग्‍गज एयरटेल ने भी सस्‍ता प्‍लान लॉन्‍च किया है। इसी हफ्ते एयरटेल ने घोषणा की है कि वह अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को मौजूदा इंटरनेट पैक पर दो गुना इंटरनेट डेटा उपलब्‍ध कराएगा। वहीं पिछले हफ्ते वोडाफो ने भी नया पे-अस-यू-गो प्‍लान लॉन्‍च किया है। इंडस्‍ट्री ग्रोथ की बात करें तो इस हफ्ते रिलायंस इंडस्‍ट्री ने पूरे बाजार में सबसे ज्‍यादा 1.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

jio

रिलायंस ने लॉन्‍च की जियो फ्रेंड्स स्‍कीम

रिलायंस जियो ने लॉन्‍चिंग से पहले फ्रेंड्स स्‍कीम शुरू की है। इसके तहत रिलायंस का प्रत्‍येक कर्मचारी अपने 10 मित्रों को 4G सेवाओं के लिए आमंत्रित कर सकता है। रिलायंस के गैर कर्मचारियों के लिए सीमित समय के ऑफर के बारे में कहा गया है, “वर्तमान में मोबाइल फोन के डेटा का टैरिफ काफी महंगा है। मोबाइल पर असीमित वीडियो सामग्री मुहैया कराने से लोगों को मोबाइल पर वीडियो देखने की आदत लगेगी और इससे डेटा के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा।”

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement