नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो दूसरी मोबाइल कंपनियों के मुकाबले 88 फीसदी सस्ता 4G इंटरनेट डेटा उपलब्ध करा रही है। ऐसे में साफ है कि पूरी तरह से टेलिकॉम मार्केट में उतरने से पहले ही जियो ने बाजार में मौजूद दिग्गजों को प्राइसवॉर में कहीं पीछे छोड़ दिया है। कंपनी द्वारा 3 महीने के ट्रायल के लिए उपलब्ध कराए गए सिम कार्ड के पैकेट पर दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो प्रति 10 किलोबाइट डेटा के लिए 0.5 पैसा की दर से चार्ज कर रही है। वहीं एयरटेल और दूसरी कंपनियों की 4G इंटरनेट डेटा दर 4 पैसा प्रति 10 किलोबाइट है। हालांकि जियो की कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज दर लगभग दूसरी कंपनियों के बराबर ही है।
देखिए किस कंपनी का क्या है 4जी डेटा प्लान
4G data plans
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रिलायंस के बाद एयरटेल ने भी शुरू की तैयारी
रिलायंस जियो की ओर से शुरू किए गए प्राइस वॉर से मुकाबला करने के लिए बाजार की दिग्गज एयरटेल ने भी सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इसी हफ्ते एयरटेल ने घोषणा की है कि वह अपने प्रीपेड मोबाइल यूजर्स को मौजूदा इंटरनेट पैक पर दो गुना इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराएगा। वहीं पिछले हफ्ते वोडाफो ने भी नया पे-अस-यू-गो प्लान लॉन्च किया है। इंडस्ट्री ग्रोथ की बात करें तो इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्री ने पूरे बाजार में सबसे ज्यादा 1.8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।
रिलायंस ने लॉन्च की जियो फ्रेंड्स स्कीम
रिलायंस जियो ने लॉन्चिंग से पहले फ्रेंड्स स्कीम शुरू की है। इसके तहत रिलायंस का प्रत्येक कर्मचारी अपने 10 मित्रों को 4G सेवाओं के लिए आमंत्रित कर सकता है। रिलायंस के गैर कर्मचारियों के लिए सीमित समय के ऑफर के बारे में कहा गया है, “वर्तमान में मोबाइल फोन के डेटा का टैरिफ काफी महंगा है। मोबाइल पर असीमित वीडियो सामग्री मुहैया कराने से लोगों को मोबाइल पर वीडियो देखने की आदत लगेगी और इससे डेटा के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा।”