नयी दिल्ली।मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री को तमिलनाडु में प्रस्तावित एक ड्रिलिंग परियोजना के लिए एन्वायरमेंट क्िलयरेंस मिल गया है। केंद्र सरकार ग्रीन कमेटी ने तमिलनाडु तट पर बंगाल की खाड़ी में सीवाई-तीन-डी5 ब्लाक में परियोजना केा मंजूरी दे दी है। यहा पर हाइड्रोकार्बन के भंडार तथा व्यावसायिक व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को खोज के लिए आठ अतिरिक्त कुओं की खुदाई की मंजूरी मिली है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई खोज लाइसेंसिंग नीति-तीन (नेल्प तीन) के तहत डीवाई-तीन-डी5 अपतटीय ब्लॉक में हाइड्रोकार्बन की खोज का अधिकार मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास पहले से इस ब्लाक में संभावना का पता लगाने के लिए 11 कुओं की खुदाई का अधिकार है।
आज की तारीख तक कंपनी ने कुल नौ कुओं की खुदाई की है और उसे तीन में हाइड्रोकार्बन मिला है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, हालिया बैठक में पर्यावरण मंत्रालय की विशेषग्य आकलन समिति ने इस प्रस्ताव की समीक्षा की। विस्तार से विचार विमर्श के बाद समिति ने परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी की सिफारिश की।
रिलायंस ने 6 साल के बाद खरीदा ईरानी से कच्चा तेल
Reliance इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही 16 प्रतिशत बढ़ा