Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केंद्र सरकार ने कृषि ऋण के भुगतान पर ब्याज छूट का लाभ मिलने की अवधि और 60 दिन बढ़ाई

केंद्र सरकार ने कृषि ऋण के भुगतान पर ब्याज छूट का लाभ मिलने की अवधि और 60 दिन बढ़ाई

नोटबंदी से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने समय पर कर्ज के भुगतान के लिए तीन प्रतिशत का लाभ लेने की अवधि 60 दिन बढ़ा दी है।

Manish Mishra
Updated : December 20, 2016 17:43 IST
Big Relief : केंद्र सरकार ने कृषि ऋण के भुगतान पर ब्याज छूट का लाभ मिलने की अवधि और 60 दिन बढ़ाई
Big Relief : केंद्र सरकार ने कृषि ऋण के भुगतान पर ब्याज छूट का लाभ मिलने की अवधि और 60 दिन बढ़ाई

नई दिल्ली। नोटबंदी से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को समय पर कर्ज के भुगतान के लिए तीन प्रतिशत का प्रोत्साहन लेने की अवधि 60 दिन बढ़ा दी है। यह छूट उन किसानों को दी जाएगी जिनके फसल ऋण की वापसी की तारीख इस साल एक नवंबर से 30 दिसंबर के बीच है।

यह भी पढ़ें : डिजिटल लेन-देन करने पर छोटे व्यापारियों को होगा फायदा, चुकाना होगा कम टैक्‍स

किसानों को 7 फीसदी पर मिलता है फसल ऋण

  • ब्याज सबवेंशन योजना के तहत किसानों को तीन लाख रुपए तक का फसल ऋण सात प्रतिशत ब्याज पर दिया जाता है।
  • समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को यह कर्ज चार प्रतिशत ब्याज पर मिलता है।
  • कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि समय पर ऋण चुकाने के लिए ब्याज में 3 प्रतिशत प्रोत्साहन के लिए और 60 दिन का वक्‍त दिया गया है।
  • यह लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके फसल ऋण का बकाया चुकाने का समय एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच है।
  • ये किसान यदि बकाये का भुगतान 60 दिन में कर देते हैं तो उन्हें ब्याज सहायता का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : 10 लाख रुपए से ज्‍यादा कमाई वालों को नहीं मिलेगी सब्सिडी, इनकम टैक्‍स विभाग तेल मंत्रालय को देगा जानकारी

उन्‍होंने स्पष्ट करते हुए कहा

यदि किसी किसान को फसल ऋण का भुगतान 15 नवंबर तक करना है और वह किसान इस तिथि के बाद 60 दिन के भीतर भी यदि ऋण वापसी करता है तो उसे 3 प्रतिशत की छूट उपलब्ध होगी।

इस संदर्भ में अधिसूचना हुई जारी

  • भूटानी ने कहा कि इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
  • वित्त वर्ष 2016-17 में सरकार ने 9 लाख करोड़ रुपए के कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है।
  • मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर तक इसमें से 7.56 लाख करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा चुका है।
  • सरकार के नोटबंदी के कदम से किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
  • सर्दियों की फसल के लिए सामान खरीदने में उन्‍हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • यहां तक कि उन्‍हें फसल ऋण चुकाने में भी मुश्किलें आ रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement