Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो के 4जी का खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, LYF अर्थ-1 स्‍मार्टफोन के साथ मार्च में लॉन्‍च होगी सर्विस

रिलायंस जियो के 4जी का खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, LYF अर्थ-1 स्‍मार्टफोन के साथ मार्च में लॉन्‍च होगी सर्विस

रिलायंस जियो ट्रायल बेसिस पर अपनी 4जी सेवा शुरू कर चुकी है। कंपनी इसी साल मार्च में सर्विस लॉन्‍च करने वाली है।

Abhishek Shrivastava
Published on: January 16, 2016 9:27 IST
रिलायंस जियो के 4जी का खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, LYF अर्थ-1 स्‍मार्टफोन के साथ मार्च में लॉन्‍च होगी सर्विस- India TV Paisa
रिलायंस जियो के 4जी का खत्‍म हुआ सस्‍पेंस, LYF अर्थ-1 स्‍मार्टफोन के साथ मार्च में लॉन्‍च होगी सर्विस

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ट्रायल बेसिस पर अपनी 4जी सेवा शुरू कर चुकी है। कंपनी इसी साल मार्च में सर्विस लॉन्‍च करने वाली है। 4जी सर्विस की लॉन्‍चिंग के साथ ही कंपनी अपना नया फोन एलवाईएफ अर्थ वन भी पेश करने तैयारी में है। 5.5 इंच की स्‍क्रीन वाले इस फोन में सभी हाईएंड फीचर्स होंगे। इस फोन में तीन कैमरे दिए जा रहे हैं। दो रियर और एक सेल्‍फी कैमरा। माना जा रहा है कि रिलायंस जियो के साथ मिलने वाले इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 20 हजार रुपए से 25 हजार रुपए के बीच रह सकती है।

यह भी पढ़ें- Smart Move: अब मोटोरोला के सभी फोन में मिलेगा फिंगरप्रिंट स्‍कैनर और 5 इंच की स्‍क्रीन, नाम होगा मोटो बाई लेनोवो

तस्वीरों में देखिए 15000 रुपए से कम के स्मार्टफोन

4g smartphones

indiatvpaisasamsung-galaxy-J7IndiaTV Paisa

indiatvpaisamotorola-moto-g-third-gen-fIndiaTV Paisa

indiatvpaisaxiaomi-mi4i-01IndiaTV Paisa

indiatvpaisaasusIndiaTV Paisa

indiatvpaisaLenovo-Vibe-P1IndiaTV Paisa

तीन कैमरों के साथ आएगा एलवाईएफ अर्थ  

रिलायंस ने फिलहाल इस फोन से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस फोन का सबसे खास फीचर इसका कैमरा है। आप को बता दें कि इसमें डुअल रियर कैमरा है एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। और सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलवाईएफ अर्थ वन डिवाइस 7.25mm पतला और 162.5 ग्राम के वजन का होगा। ये केवल एक ही रंग यानि कि व्हाइट रंग में ही उपलब्ध होगा। अर्थ में एंड्रॉयड का लॉलीपॉप वर्जन होगा। साथ ही इसमें 3500 mAh पावर की  Li-Po बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले है। ये कैपेसिटिव 5 प्वाइंट का मल्टी डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ें- इन ऐप्‍स के इस्‍तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज

इसमें एड्रेनो 405 जीपीयू भी है। एलवाईएफ अर्थ वन ऑक्टा कोर क्वॉलकॉनम स्नैपड्रगैन 615 का प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement