Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Next-Gen: धीरू भाई की तीसरी पीढ़ी देश में डिजिटल क्रांति लाने को तैयार, अंबानी के बिजनेस की कमान ईशा और आकाश के हाथ

Next-Gen: धीरू भाई की तीसरी पीढ़ी देश में डिजिटल क्रांति लाने को तैयार, अंबानी के बिजनेस की कमान ईशा और आकाश के हाथ

मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के सहारे अब धीरू भाई अंबानी की तीसरी पीढ़ी के भविष्य को संवारते हुए नई डिजिटल क्रांति लाने की तैयारी मे हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 02, 2016 16:33 IST
Next-Gen: धीरू भाई की तीसरी पीढ़ी देश में डिजिटल क्रांति लाने को तैयार, अंबानी के बिजनेस की कमान ईशा और आकाश के हाथ
Next-Gen: धीरू भाई की तीसरी पीढ़ी देश में डिजिटल क्रांति लाने को तैयार, अंबानी के बिजनेस की कमान ईशा और आकाश के हाथ

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी रिलायंस जियो के सहारे धीरू भाई अंबानी की तीसरी पीढ़ी आकाश और ईशा अंबानी के भविष्य को संवारते हुए नई Digital क्रांति लाने की तैयारी में हैं। अंबानी ने जियो के लॉन्च की सफलता का पूरा श्रेय इन दोनों को देते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्री की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों और उनकी यंग टीम की भी जमकर तारीफ की। आकाश और ईशा जियो के डायरेक्टर हैं। ईशा अंबानी येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है वहीं आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। दो साल पहले इन दोनों को रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो इंफोकॉम में डायरेक्टर नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें- फ्री में कर सकेंगे रिलायंस जियों से किसी भी नंबर पर बात, दिसंबर तक डेटा मिलेगा फ्री

ईशा और आकाश हैं तैयार

पिछले साल जब जियो कि घोषणा की गई थी उस वक्त आकाश अंबानी ने कहा था, यह सिर्फ मोबिलिटी की बात नहीं है बल्कि Digital, मीडिया, क्लाउड सर्विस के साथ है। उस समय पूरा परिवार एक साथ दिखाई दिया था और ईशा और आकाश काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे। रिलायंस के कैंपस में जियो के लिए करीब 15,000 लोग काम कर रहे हैं। इसके अलावा 100 से अधिक कंसल्टेंट्स और सर्विस प्रोवाइडर्स का ग्रुप भी उन्‍हें सपोर्ट कर रहा है। रिलायंस एक ही प्लेटफॉर्म पर ई-पेमेंट, म्यूजिक एप, मैसेजिंग एप और स्मार्टफोन देने की कवायद कर रही है।

रिलायंस जियो के लोगो की पूरी कहानी

कंपनी के सूत्र ने बताया कि रिलायंस जियो का लोगो ऑयल शब्द का प्रतिबिंब है, जो कि ऑयल ड्रिलिंग से डेटा माइनिंग के सफर को दर्शा रहा है। वहीं मुकेश अंबानी ने कहा कि बहुत कम कंपनी हैं जो युवा कर्मचारियों का दावा कर सकते हैं, लेकिन हमारे मैनेजमेंट टीम की औसत आयु 30 साल है। रिलायंस के चेयरमैन ने कम से कम समय में 10 करोड़ यूजर्स बनाने का लक्ष्य रखा है। अब देखने वाली बात यह है कि एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी दिग्गज कंपनियों को रिलायंस जियो की यंग टीम कैसे मात दे पाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement