Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पिछले एक साल में मुकेश अंबानी ने रोज कमाए 300 करोड़ रुपए, लगातार 7वें साल बने भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति

पिछले एक साल में मुकेश अंबानी ने रोज कमाए 300 करोड़ रुपए, लगातार 7वें साल बने भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति

भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले एक साल के दौरान रोजाना 300 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। यह खुलासा बार्कलेज हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2018 से हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 26, 2018 13:27 IST
mukesh ambani- India TV Paisa
Photo:MUKESH AMBANI

mukesh ambani

नई दिल्‍ली। भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले एक साल के दौरान रोजाना 300 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। यह खुलासा बार्कलेज हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट 2018 से हुआ है।  3,71,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार सातवें साल भारत का सबसे अमीर व्‍यक्ति होने का दर्जा हासिल किया है। कंपनी के शेयर में 45 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की वजह से उनकी संपत्ति में यह इजाफा हुआ है।

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति उनके बाद लिस्‍ट में आने वाले तीन अरबपतियों की संयुक्‍त संपत्ति से भी अधिक है। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर एसपी हिंदुजा और परिवार (1,59,000 करोड़), तीसरे स्‍थान पर लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल और परिवार (1,14,500 करोड़) एवं चौथे स्‍थान पर अजीम प्रेमजी (96,100 करोड़) हैं।  

rich list 2018

Image Source : RICH LIST 2018
rich list 2018

बार्कलेज हुरून इंडिया रिच लिस्‍ट में भारत के उन व्‍यक्तिगत अमीरों को शामिल किया जाता है, जिनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए या इससे अधिक होती है। 2018 की लिस्‍ट में अरबपतियों की संख्‍या 831 है, जबकि 2017 की लिस्‍ट में यह आंकड़ा 617 था।

सन फार्मा के दिलीप सांघवी भारत के पांचवें सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं, जबकि पिछले साल वह दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति थे। सुजलॉन के शेयर में 50 प्रतिशत से अधिक गिरावट आने की वजह से उनकी संपत्ति घटी है। अप्रैल 2018 में सांघवी ने यूनीकेम लैब में 3.8 प्रतिशत हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण किया था।

78,600 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक इस लिस्‍ट में छठवें स्‍थान पर हैं। इसके बाद सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला का स्‍थान है, उनके पास 73,000 करोड़ रुपए की संपत्ति है। आठवें स्‍थान पर 71,200 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अडानी एंटरप्राइजेज के गौतम अडानी और 69,400 करोड़ रुपए के साथ नौंवे स्‍थान पर साइरस पलोनजी का स्‍थान है।

इस रिपोर्ट में भारत की टॉप 10 अमीर परिवारों के बारे में भी बताया गया है, जिनमें अंबानी परिवार सबसे ऊपर है, इसके बाद क्रमश: गोदरेज, हिंदुजा, मिस्‍त्री, सांघवी, नाडर, अडानी, दमानी, लोहिया और बुरमन परिवार का स्‍थान है।  रिपोर्ट के मुताबिक संपत्ति निर्माण में भारत के पास सबसे रोचक अवधि रही है। रुपए के अवमूल्‍यन और महंगे होते कच्‍चे तेल के बीच, भारत में संपत्ति निर्माण की दर अभी तक के सबसे उच्‍च स्‍तर पर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement