Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्‍योरेंस के शुद्ध लाभ में हुआ 27% का इजाफा, कुल आय 378 करोड़ रुपए रही

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्‍योरेंस के शुद्ध लाभ में हुआ 27% का इजाफा, कुल आय 378 करोड़ रुपए रही

रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी रिलायंस म्यूचुअल फंड का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 27 फीसदी बढ़कर 103 करोड़ रुपए हो गया।

Manish Mishra
Published : July 24, 2017 15:34 IST
रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्‍योरेंस के शुद्ध लाभ में हुआ 27% का इजाफा, कुल आय 378 करोड़ रुपए रही
रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्‍योरेंस के शुद्ध लाभ में हुआ 27% का इजाफा, कुल आय 378 करोड़ रुपए रही

नई दिल्ली रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी रिलायंस म्यूचुअल फंड का चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 27 फीसदी बढ़कर 103 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 378 करोड़ रुपए रही है जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की आय से 23 फीसदी अधिक है। रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट कंपनी, रिलायंस म्यूचुअल फंड की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी है।

यह भी पढ़ें :सैमसंग के समार्टफोन हो सकते हैं सस्ते, जियो को टक्कर देने के लिए दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी कम कर सकती हैं दाम

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा कि,

कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाकर लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

जून के अंत तक कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां पिछले वर्ष की तुलना में 24 फीसदी बढ़कर 3,62,550 करोड़ रुपए हो गई हैं। समीक्षावधि में कंपनी की म्यूचुअल फंड आधारित परिसंपत्तियां भी 34 फीसदी बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपए हो गई हैं।

यह भी पढ़ें : पतंजलि के सामने कोलगेट के CEO का ‘सरेंडर’, कहा वही जीतेगा जो ग्राहकों की जरूरत समझेगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement