मुंबई। कारोबारी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की अपनी म्यूचुअल फंड इकाई रिलायंस निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना है। कंपनी को इससे 20,000 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है।
तेजस नेटवर्क्स का आईपीओ 14 जून को
दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के लिए उत्पाद विकसित करने वाली कंपनी तेजस नेटवर्क्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 14 जून को आएगा। कंपनी को इस आईपीओ से 776 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने एक बयान में बताया इसके लिए कीमत दायरा प्रति शेयर 250-257 रुपए तय किया गया है। इसके तहत कंपनी 450 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और 12,711,605 शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखेगी। यह आईपीओ 16 जून को बंद होगा। इसके लिए न्यूनतम 55 शेयरों की बोली लगाई जा सकती है और उसके बाद 55 के गुणांक में बोली का दायरा बढ़ाया जा सकता है।