Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Free Wifi: वर्ल्डकप के दौरान रिलायंस जियो देगी अनलिमिटेड WiFi, दिल्‍ली के अलावा 5 स्‍टेडियम में मिलेगी सुविधा

Free Wifi: वर्ल्डकप के दौरान रिलायंस जियो देगी अनलिमिटेड WiFi, दिल्‍ली के अलावा 5 स्‍टेडियम में मिलेगी सुविधा

रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि वह दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला सहित सभी स्‍टेडियम में टी 20 मैच के दौरान अनलिमिटेड फ्री वाई फाई की सर्विस ‘जियोनेट’ मुहैया कराएगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : March 07, 2016 17:26 IST
Free Wifi: वर्ल्डकप के दौरान रिलायंस जियो देगी अनलिमिटेड WiFi, दिल्‍ली के अलावा 5 स्‍टेडियम में मिलेगी सुविधा
Free Wifi: वर्ल्डकप के दौरान रिलायंस जियो देगी अनलिमिटेड WiFi, दिल्‍ली के अलावा 5 स्‍टेडियम में मिलेगी सुविधा

नई दिल्‍ली। भारत में पहली बार हो रहे टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप को मैदान में देखने का मजा अब दोगुना हो सकता है। भारत में 4जी सर्विस की शुरुआत करने जा रही कंपनी रिलायंस जियो ने घोषणा की है कि वह दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला सहित सभी स्‍टेडियम में टी 20 मैच के दौरान अनलिमिटेड फ्री वाई फाई की सर्विस ‘जियोनेट’ मुहैया कराएगी। फ्री वाई फाई की सर्विस दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम के अलावा टी 20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन से जुड़े 5 और स्‍टेडियम में मिलेगी।

कंपनी ने लॉन्‍च की जियोनेट सर्विस

रिलायंस ने सोमवार को अपनी जियोनेट सर्विस लॉन्‍च कर दी है। इसके तहत स्‍टेडियम में 650 एक्‍सेस पॉइंट स्‍थापित किए जाएंगे। इन पॉइंट्स पर 100 जीबीपीएस की स्‍पीड से इंटरनेट मिलेगा। इस सुविधा की मदद से स्‍टेडियम में मौजूद 40 हजार से अधिक दर्शकों को 15 एमबीपीएस की जबर्दस्‍त डाउनलोडिंग स्‍पीड मिल सकेगी। इसके अलावा रिलायंस जियो ने 37 छोटे सेल भी स्‍टेडियम में स्‍थापित किए हैं, जिससे लोगों को बेहतर कनेक्टिवि‍टी मिलेगी। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इंडोर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने कुछ छोटे एंटीना भी स्‍थापित किए हैं।

जानिए किस कंपनी का क्‍या है 4जी प्‍लान

4G data plans

Untitled-1 (2)IndiaTV Paisa

Capture2 (3)IndiaTV Paisa

Capture3 (4)IndiaTV Paisa

Capture4IndiaTV Paisa

दिल्‍ली के अलावा इन स्‍टेडियम में मिलेगी सर्विस

फ्री वाइफाई की सर्विस दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला स्‍टेडियम के अलावा टी 20 वर्ल्‍ड कप के आयोजन से जुड़े 5 और स्‍टेडियम में मिलेगी। इसमें कोलकाता का ईडन गार्डन, मुंबई का वानखेड़े स्‍टेडियम के अलावा मोहाली, धर्मशाला और बेंगलुरू के स्‍टेडियम शामिल हैं। जियो के अधिकारी ने बताया कि प्रत्‍येक स्‍टेडियम में 600 एक्‍सेस पॉइंट स्‍थापित किए गए है। जहां तक ईडन गार्डन का सवाल है वहां स्‍टेडियम के आकार को देखते हुए अधिक पॉइंट बनाए गए हैं। फिलहाल रिलायंस जियोनेट की सर्विस चुनिंदा एयरपोर्ट, पर्यटन स्‍थल में उपलब्‍ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement