Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो ने फेस्टिवल सीजन के लिए लॉन्‍च किया नया ऑफर, केवल 999 रुपए में मिल रहा है JioFi डोंगल

रिलायंस जियो ने फेस्टिवल सीजन के लिए लॉन्‍च किया नया ऑफर, केवल 999 रुपए में मिल रहा है JioFi डोंगल

इस फेस्टिवल सीजन में रिलायंस जियो ने अपने Jiofi डोंगल की कीमत 1999 रुपए से घटाकर केवल 999 रुपए कर दी है।

Abhishek Shrivastava
Published : September 19, 2017 20:33 IST
रिलायंस जियो ने फेस्टिवल सीजन के लिए लॉन्‍च किया नया ऑफर, केवल 999 रुपए में मिल रहा है JioFi डोंगल
रिलायंस जियो ने फेस्टिवल सीजन के लिए लॉन्‍च किया नया ऑफर, केवल 999 रुपए में मिल रहा है JioFi डोंगल

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह ही रिलायंस जियो ने भी फेस्टिवल ऑफर लॉन्‍च किया है। इस फेस्टिवल सीजन में रिलायंस जियो ने अपने Jiofi डोंगल की कीमत 1999 रुपए से घटाकर केवल 999 रुपए कर दी है। Jiofi पर यह ऑफर उन ग्राहकों को उपलब्‍ध होगा जो 20 सितंबर से 30 सितंबर 2017 के बीच Jiofi डोंगल खरीदेंगे।

यह पहली बार नहीं है जब रिलायंस जियो ने संभावित मोबाइल इंटरनेट यूजर्स को अपने नेटवर्क की ओर आकर्षित करने के लिए जियोफाई पर ऑफर दिया हो। पिछले कुछ महीनों से रिलायंस जियो वर्चुअली जियोफाई डोंगल को फ्री में देने का ऑफर कर रही थी। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 1999 रुपए के भुगतान पर डोंगल की कीमत के बराबर फ्री डाटा और वॉइस की सुविधा 12 महीने के लिए दी जा रही थी।

अब नए 999 रुपए वाले ऑफर के तहत जियोफाई खरीदारों को चार रिचार्ज साइकिल तक 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्‍स, 2जीबी 4जी डाटा प्रति दिन, 100 एसएमएस प्रति दिन या 6 रिचार्ज साइकिल तक 28 दिनों के लिए अन‍लिमिटेड कॉल्‍स, 1जीबी 4जी डाटा प्रति दिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।

रिलायंस जियो, जिसके पास 12.5 करोड़ सब्‍सक्राइर्ब्‍स हैं, एयरटेल और वोडाफोन की VoLTE सेवा शुरू होने से पहले ज्‍यादा से ज्‍यादा बाजार में अपनी पहुंच बनाना चाहती है। अभी तक रिलायंस जियो 10.8 प्रतिशत मोबाइल सब्‍सक्राइर्ब्‍स बाजार पर अपना कब्‍जा जमा चुकी है, इसमें से अधिकांश हिस्‍सा छोटे खिलाडि़यों से हासिल किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement