Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दीवाली पर लॉन्‍च होगी JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस! ईशा अंबानी के टि्वटर एकाउंट से आया संदेश

दीवाली पर लॉन्‍च होगी JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस! ईशा अंबानी के टि्वटर एकाउंट से आया संदेश

ईशा अंबानी के टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है कि रिलायंस जियो दीवाली के अवसर पर होम ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber लॉन्‍च करने जा रही है।

Manish Mishra
Updated : August 10, 2017 13:11 IST
दीवाली पर लॉन्‍च होगी JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस! ईशा अंबानी के टि्वटर एकाउंट से आया संदेश
दीवाली पर लॉन्‍च होगी JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस! ईशा अंबानी के टि्वटर एकाउंट से आया संदेश

नई दिल्‍ली। टेलिकॉम जगत में रिलायंस जियो और जियो फोन लाकर तहलका मचाने वाले भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी त्‍यौहारी सीजन में एक और बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। दरअसल, उनकी बेटी ईशा अंबानी के टि्वटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है कि रिलायंस जियो दीवाली के अवसर पर होम ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber लॉन्‍च करने जा रही है। इसका प्‍लान भी आकर्षक बताया गया है- 500 रुपए में 100GB डाटा और स्‍पीड 1Gbps। आपको बता दें कि ईशा अंबानी कंपनी के बोर्ड में डायरेक्‍टर भी हैं।

यह भी पढ़ें :लेनोवो ने भारत में 3 और 4 GB रैम के साथ लॉन्‍च किया K8 Note, कीमत 12999 से शुरू

ये रहा ईशा अंबानी का ट्वीट

वास्‍तविकता कुछ और ही है

ईशा अंबानी के इस ट्वीट को रिलायंस जियो ने फेक करार दिया है। इससे पहले इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दिवाली के आसपास रिलायंस जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस की लॉन्चिंग की जा सकती है। रिलायंस जियो इन्‍फोकॉम की तरह JioFiber की लॉन्चिंग के बाद भी बाजार में प्राइज वॉर छिड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : सितंबर में Xiaomi भारत में लॉन्‍च करेगी अपना पहला डुअल कैमरा स्‍मार्टफोन, पिछले महीने चीन में हुआ था लॉन्‍च

इस साल 19 अक्टूबर को दीवाली है। ‘फर्जी’ ट्वीट की मानें तो जियो फाइबर का सबसे बेस पैक 500 रुपए का हो सकता है, जिसमें 100GB डाटा मिलेगा। अन्य कंपनियां फिलहाल इससे दोगुनी कीमत में इसका आधा डेटा दे रही हैं। देश में होम ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या काफी कम है। भारत में केवल 2 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं, जिसमें से 50 फीसदी मार्केट पर सरकारी कंपनी BSNL का कब्‍जा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement