Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जियो का दीपावली तक 99% आबादी को सेवा मुहैया कराने की क्षमता हासिल करने का लक्ष्‍य, मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में किया खुलासा

जियो का दीपावली तक 99% आबादी को सेवा मुहैया कराने की क्षमता हासिल करने का लक्ष्‍य, मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में किया खुलासा

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का लक्ष्य दीपावली तक देश के 99 प्रतिशत उपभोक्ताओं को सेवा मुहैया कराने की क्षमता हासिल करने की है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated : February 27, 2018 13:39 IST
reliance jio
reliance jio

बार्सिलोना। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का लक्ष्य दीपावली तक देश के 99 प्रतिशत उपभोक्ताओं को सेवा मुहैया कराने की क्षमता हासिल करने की है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा। कंपनी ने विस्तार योजना के तहत सैमसंग के साथ मिलकर ‘इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स’ (आईओटी) सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इससे उपभोक्ताओं एवं उद्यमों को फायदा मिलेगा। 

रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष ज्योतिंद्र ठाकेर ने कहा कि हम प्रति माह आठ से 10 हजार टॉवर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सितंबर या अक्‍टूबर तक कंपनी 99 प्रतिशत आबादी को सेवा उपलब्ध कराने में सक्षम हो जाएगी। अभी कंपनी के पास भुगतान करने वाले 16 करोड़ उपभोक्ता हैं। 

रिलायंस जियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (प्रौद्योगिकी) तारीक अमीन ने कहा कि हमने पिछले साल 170 दिनों में 10 करोड़ उपभोक्ता जोड़ने की बात की, जो कि अप्रत्याशित था। लोगों ने नि:शुल्क उपभोक्ताओं को भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में बदलने की हमारी क्षमता पर शक किया। हमने न केवल यह कर दिखाया बल्कि इतिहास में इस तरह का सबसे बड़ा काम किया। हमारे पास परिचालन शुरू होने के 16 महीने के भीतर 16 करोड़ उपभोक्ता हैं।  

आईओटी की शुरुआत में लगने वाले समय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी को पूरा ईकोसिस्‍टम तैयार करने की जरूरत है। अमीन ने कहा कि एक-एक शहर में ऐसा करने के बजाये हम इसे पूरे देश में शुरू करना चाहते हैं। हम नेटवर्क के तैयार होने का इंतजार नहीं कर रहे हैं बल्कि हम आईओटी मंच के परिपक्व होने का इंतजार कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जियो का नेटवर्क 2जी को भी पीछे छोड़ देगा। हम हर गांव और हर व्यक्ति को जोड़ना चाहते हैं। जियो के नेटवर्क के 4जी से 5जी में स्विच करने के बारे में पूछे जाने पर अमीन ने कहा कि यह सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह भविष्य के हिसाब से तैयार किया गया नेटवर्क है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement