Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो 21 जुलाई को कर सकती है नए टैरिफ प्‍लान की घोषणा, 90 रुपए प्रति महीने रिचार्ज पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

रिलायंस जियो 21 जुलाई को कर सकती है नए टैरिफ प्‍लान की घोषणा, 90 रुपए प्रति महीने रिचार्ज पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

रिलायंस जियो 21 जुलाई को होने वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की वार्षिक आम सभा में अपने नए टैरिफ प्‍लान की घोषणा कर सकती है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: July 06, 2017 9:02 IST
रिलायंस जियो 21 जुलाई को कर सकती है नए टैरिफ प्‍लान की घोषणा, 90 रुपए प्रति महीने रिचार्ज पर मिलेंगी सारी सुविधाएं- India TV Paisa
रिलायंस जियो 21 जुलाई को कर सकती है नए टैरिफ प्‍लान की घोषणा, 90 रुपए प्रति महीने रिचार्ज पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

नई दिल्‍ली। ऐसा लगता है रिलायंस जियो अपने कस्‍टमर्स के लिए अच्‍छे दिन कभी खत्‍म नहीं होने देगी। समर सरप्राइज और धन धना धन ऑफर के खत्‍म होने से पहले ही जियो अपने नए टैरिफ प्‍लान की घोषणा करने की तैयारी में है। इस मामले से सीधे जुड़े सूत्रों की माने तो जियो अपनी पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 21 जुलाई को होने वाली वार्षिक आम सभा (एजीएम) में अपने नए टैरिफ प्‍लान की घोषणा कर सकती है।

11 अप्रैल को लॉन्‍च किए गए धन धना धन ऑफर की वैधता समाप्‍त होने के नजदी है। ऐसे में रिलायंस जियो यूजर्स में यह जानने की बेचैनी है कि उन्‍हें अब सारी सर्विसेस आगे भी हासिल करते रहने के लिए कितने रुपए का रिचार्ज कराना होगा। अप्रैल 2017 तक जियो के पास 11.255 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स थे।

80-90 रुपए/महीने करने होंगे खर्च

एक टेलीकॉम एनालिस्‍ट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जियो निम्‍न प्राइस प्‍वाइंट को छूने की कोशिश करेगी। धन धना धन ऑफर के अलावा इसके पास 150 रुपए/महीने का एक अन्‍य प्‍लान भी है ऐसे में जियो 80-90 रुपए की कीमत में एक नया टैरिफ प्‍लान लॉन्‍च कर सकती है, जिसमें 28 दिन की वैधता के साथ डाटा, वॉइस कॉलिंग और एसएमएस सुविधा मिलेगी।

जियो अपने प्राइम मेंबर्स, जिन्‍होंने वन टाईम 99 रुपए का भुगतान किया है, को 309 या 509 रुपए के धन धना धन प्‍लान के तहत, जियो फ्री वॉइस, अनलिमिटेड एसएमएस और जियो एप्‍स तथा 1 या 2 जीबी डेली डाटा दे रही है।

एप और वेबसाइट से ऐसे पता करें अपने प्‍लान के बारे में जानकारी

एप पर ऐसे करें पता

  • पासवर्ड या सिम वेरीफिकेशन के जरिये मायजियो एप खोलें।
  • एप के खुलते ही सबसे ऊपर बैलेंस लिखा दिखेगा। अगर आप अभी भी जियो समर सरप्राइज या जियो धन धना धन ऑफर पर हैं और आपने कभी कोई टॉप-अप भी नहीं लिया है, तो आपको बैलेंस शून्य दिखाई देगा।
  • जियो प्लान और वैधता जांचने के लिए, बांईं से दाईं तरफ स्वाइप करके मेन्यू को खोलें।
  • माय प्लान्स विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद आपको एक्टिव प्लान व जियो मेंबरशिप की वैधता तारीख दिख जाएगी।

वेबसाइट पर ऐसे करें पता

  • Jio.com वेबसाइट खोलें और सबसे ऊपर दांईं तरफ साइनइन विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आप पासवर्ड या ओटीपी के जरिये अपने जियो अकाउंट में लॉगइन कर सकते हैं।
  • एक बार लॉगइन करने के बाद, आपको रिलायंस जियो बैलेंस सबसे ऊपर दिख जाएगा।
  • जियो प्लान की वैधता देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, और फिर माय प्लान्स विकल्प पर क्लिक करें।
  • जियो प्लान के खत्म होने की तारीख आपको सबसे नीचे की तरफ दिख जाएगी
  • माय स्टेटमेंट विकल्प में जाकर, आप अपने डेटा खपत और किसी तरह के चार्ज के बारे में एक स्टेटमेंट जेनरेट कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement