Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या हुई 16 करोड़, एक साल में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंपनी

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या हुई 16 करोड़, एक साल में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंपनी

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ हो गई है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated on: December 24, 2017 19:06 IST
Reliance Jio- India TV Paisa
Reliance Jio

मुंबई। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 16 करोड़ हो गई है। अपनी अक्रामक वॉइस और डाटा ऑफर की दम पर जियो ने एक साल की अवधि में यह उपलब्धि हासिल की है।

जियो के ग्राहकों की नई संख्‍या का खुलासा अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान स्‍टेज पर किया। यह कार्यक्रम रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 40वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 50,000 लोग उपस्थित थे।

स्‍टेज पर अंबानी के जुड़वा बच्‍चों आकाश और ईशा अंबानी के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए 52 वर्षीय कलाकार शाहरुख ने कहा कि जियो के अब 10 करोड़ ग्राहक हो गए हैं। आकाश ने 16 करोड़ शाहरुख कहते हुए उन्‍हें सही किया। इसका तुरंत उत्‍तर देते हुए शाहरुख ने कहा कि अंबानियों को नंबर बहुत अच्‍छी तरह से याद रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत की थी। कंपनी की वॉयस कॉल व एसएमएस पूरी तरह नि:शुल्क है। मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या के आधार पर चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। इसमें शीर्ष तीन कंपनियों में एयरटेल, वोडाफोन व आइडिया हैं।  इस साल मुकेश अंबानी ने 4जी फीचर फोन भी लॉन्‍च किया है जिसकी प्रभावी कीमत शून्‍य है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement